Shani Dev Temples: सनातन धर्म में वार का भी खास महत्व होता है. सप्ताह के अलग-अलग वार को अलग-अलग देवी देवताओं के नाम समर्पित किया जाता है. ऐसे ही शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित किया गया है. शास्त्रों की मानें तो शनिदेव को न्याय का देवता कहा गया है, जो मनुष्य के कर्मों के अनुसार फल देते हैं. अच्छे कर्मों का फल शुभता और उन्नति के रूप में मिलता है, जबकि बुरे कर्मों पर शनि दंड देते हैं.
ऐसा नहीं है कि शनिदेव सिर्फ दंड ही देते हैं. उनकी पूजा करने वालों के विशेष फल भी प्राप्त होते हैं. शनिदेव की पूजा से न केवल जीवन के कष्ट दूर होते हैं बल्कि अटके हुए कार्य भी पूर्ण होने लगते हैं. ऐसी मान्यता है कि शनिवार को शनि मंदिर में जाकर दर्शन करने से शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं भारत के कुछ प्रमुख शनि मंदिरों के बारे में.
1. शनि शिंगणापुर मंदिर (महाराष्ट्र)
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शनि शिंगणापुर मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध है. इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां शनिदेव की प्रतिमा खुले आसमान के नीचे स्थापित हैं. यहां न तो कोई छत है और न ही कोई दरवाजा, फिर भी चोरी नहीं होती.
यह स्थान शनिदेव की कृपा का जीवंत प्रमाण भी माना जाता है. मान्यता है कि भक्त यहां शनिदेव पर सरसों का तेल अर्पित करते हैं जिससे जीवन की कठिनाइयां दूर होती हैं और शनि दोष शांत होता है.
2. कोकिलावन शनि धाम (मथुरा, उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोसीकलां क्षेत्र में स्थित कोकिलावन शनि मंदिर एक प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है. मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने शनिदेव को इसी स्थान पर कोयल के रूप में दर्शन दिए थे. यही कारण है कि इसे "कोकिलावन" कहा जाता है.
शनि परिक्रमा का भी विशेष महत्व
यहां शनि परिक्रमा का विशेष महत्व है. भक्तों का विश्वास है कि इस मंदिर में परिक्रमा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और शनि से संबंधित कष्टों का निवारण होता है.
3. शनि मंदिर, इंदौर (मध्य प्रदेश)
इंदौर में स्थित यह प्राचीन शनि मंदिर भी भक्तों की आस्था का केंद्र है. माना जाता है कि इस मंदिर की प्रतिमा स्वयंभू (स्वतः प्रकट हुई) है. शनिवार के दिन यहां विशेष श्रृंगार और आरती होती है, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं. शनिदेव के विशेष श्रृंगार को देखने और दर्शन करने से साढ़ेसाती, ढैय्या और अन्य ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है. यहां पर शनि जयंती के अवसर पर कई तरह के विशेष कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें देश के दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं.
इन पवित्र शनि मंदिरों में दर्शन व पूजा से साधक को शनि दोष से राहत मिलती है और जीवन में स्थिरता व समृद्धि आती है. यदि आप भी शनिदेव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो शनिवार के दिन इन मंदिरों में दर्शन अवश्य करें.
यह भी पढ़ें - Sawan 2025: सावन शुरू होने से पहले जान लें बेलपत्र चढ़ाने के ये खास नियम, वरना फल से हो सकते हैं वंचित
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)