मई महीने में किस दिन है कृष्ण जन्माष्टमी? लड्डू गोपाल को इस तरह करें प्रसन्न दूर होगी सारी परेशानी

Krishna Janmashtami 2025: मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत हर महीन कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. इस खास अवसर पर भक्त लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना करते हैं और भोग लगाते हैं.

Krishna Janmashtami 2025: मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत हर महीन कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. इस खास अवसर पर भक्त लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना करते हैं और भोग लगाते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
लड्डू गोपाल

लड्डू गोपाल Photograph: (Freepik (AI))

Krishna Janmashtami 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार,  हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन भक्त विधिपूर्वक लड्डू गोपाल की पूजा करते है. इस दिन लड्डू गोपाल को माखन मिश्री का भोग लगाया जाता है. धार्मिक मान्यतानुसार इस दिन व्रत रखने और विधि-विधान से पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. आइए आपको बताते हैं कि मई महीने में कब है कृष्ण जन्माष्टमी तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में.

Advertisment

इस दिन कृष्ण जन्माष्टमी

ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 20 मई को शाम 5 बजकर 41 मिनट पर शुरु होगी. वहीं, इस तिथि का समापन 21 मई को सुबह 4 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगा. उदयातिथि के अनुसार मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 20 मई दिन मंगलवार को मनाई जाएगी. 

भगवान कृष्ण मंत्र 


ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम:

हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे

ऊँ कृष्णाय नम:

कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम: 

ऊँ नमो भगवते श्रीगोविन्दाय नम:

भोग

मासिक कृष्णा जन्माष्टमी के दिन आप विधिपूर्वक लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना करिए. इस दौरान आप लड्डू गोपाल को खीर, माखन मिश्री, मिठाई और फल का भोग लगाएं. भोग में तुलसी के पत्ते जरूर शामिल करिए. कहते हैं कि बिना तुलसी के पत्ते के भगवान कृष्ण भोग स्वीकार नहीं करते हैं.

पूजा विधि 

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. उसके बाद भगवान कृष्ण का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें. एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित करें. फिर लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान कराएं. फिर पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान कराएं. लड्डू गोपाल को नए वस्त्र पहनाकर उनका शृंगार करें. इसके बाद लड्डू गोपाल के सामने घी का एक दीपक जलाएं और विधि पू्र्वक उनकी पूजा करें. माखन मिश्री में तुलसी डालकर लड्डू गोपाल को भोग लगाएं. मंत्रों का जाप करें और अंत में लड्डू गोपाल की आरती करें.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Religion News Religion religion news hindi krishna janmashtami 2025 masik krishna janmashtami 2025 masik krishna janmashtami 2025 kab hai
      
Advertisment