Hanuman Puja: आज के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, हिंदू धर्म शास्त्रों से जानें पूजा के नियम

Tuesday Hanuman Puja: मंगलवार के कुछ नियम हिंदू धर्म शास्त्रों में बताए गए गए हैं. शास्त्रों में बताया गया है मंगलवार के दिन व्यक्ति को कौन से काम करने से बचना चाहिए, ताकि भगवान हनुमान जी प्रसन्न रहें.

Tuesday Hanuman Puja: मंगलवार के कुछ नियम हिंदू धर्म शास्त्रों में बताए गए गए हैं. शास्त्रों में बताया गया है मंगलवार के दिन व्यक्ति को कौन से काम करने से बचना चाहिए, ताकि भगवान हनुमान जी प्रसन्न रहें.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Tuesday Hanuman Puja

Tuesday Hanuman Puja

Tuesday Hanuman Puja: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवता या ग्रह को समर्पित होता है. मंगलवार का दिन विशेष रूप से हनुमान जी और मंगल ग्रह से जुड़ा है. यह दिन जितना शुभ है उतना ही सावधानी मांगता है. छोटी सी गलती भी जीवन में बड़े नकारात्मक प्रभाव ला सकती है. इस दिन अगर सही तरीके से पूजा की जाए तो जीवन के संकट दूर होते हैं. कुछ गलतियां ऐसी होती हैं जिन्हें मंगलवार के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना हनुमान जी नाराज हो जाते हैं.

Advertisment

हनुमान जी का महत्व

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार की सुबह स्नान के बाद साफ लाल कपड़े पहनें और हनुमान जी के मंदिर जाएं. मान्यता है कि उनको सिंदूर, चमेली का तेल, गुड़ और चने चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं. लाल फूल अर्पित करें और दीपक जलाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. उनसे शक्ति और सुरक्षा की प्रार्थना करें. ऐसा करने से मानसिक शांति मिलती है. 

मंगलवार के दिन न करें ये काम

पैसों का लेन-देन न करें 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवा के दिन पैसों का लेन-देन करना शुभ नहीं माना जाता है. इस दिन पैसों का लेन-देन नहीं करना चाहिए. इतना ही नहीं मंगलवार को कोई नया कर्ज भी नहीं लेना चाहिए. कहते हैं मंगलवार को नया कर्जा लेना नुकसानदायक हो सकता है. इस दिन दिया गया उधार भी नहीं मिल पाता. वहीं कर्ज चुकता करने के लिए ये दिन शुभ माना जाता है.

मांस, मछली का न करें सेवन 

मंगलवार के दिन मांस, मछली, अंडे या शराब का सेवन वर्जित माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन चीजों के सेवन से मंगल की नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. इससे परिवार में झगड़े और मानसिक तनाव पैदा हो सकता है. 

नाखून न काटें 

मंगलवार के दिन बाल, दाढ़ी या नाखून काटना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा करने से स्वास्थ्य और आयु नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकती है. रक्त संबंधी परेशानियां और अचानक संकट आ सकते हैं. 

शास्त्रों से जानें पूजा के नियम

शास्त्रों में कहा गया है कि मंगलवार का व्रत रखने से मंगल ग्रह के दोष दूर होते हैं और जीवन में सफलता मिलती है. व्रत रखने वाले व्यक्ति को दिन में एक बार ही फलाहार या हल्का भोजन करना चाहिए. व्रत के दौरान हनुमान जी का नाम जपते रहे इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करना भी शुभ माना जाता है. शिवलिंग पर जल, दूध या चंदन अर्पित करें. इससे मन की शांति और सौभाग्य बढ़ता है. मान्यता है कि इस दिन शिवलिंग पर विशेष रूप से दूध और जल चढ़ाना फलदायी माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Utpanna Ekadashi 2025: कब है उत्पन्ना एकादशी? नोट कर लें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Religion News in Hindi Religion News Hindu religious scriptures Shiva Puja On Tuesday Tuesday Ke Upay Tuesday Fasting Tips tuesday hanuman puja
Advertisment