Mangalwar Ke Niyam: मंगलवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना नाराज हो जाएंगे बजरंगबली

Mangalwar Ke Niyam: आज यानी मंगलवार के दिन बजरंगबली की कृपा पाने के लिए भक्त पूजा-पाठ और व्रत करते हैं. इसलिए इस दिन ऐसे काम नहीं करने चाहिए जिसकी वजह से हनुमान जी नाराज हो जाए.

Mangalwar Ke Niyam: आज यानी मंगलवार के दिन बजरंगबली की कृपा पाने के लिए भक्त पूजा-पाठ और व्रत करते हैं. इसलिए इस दिन ऐसे काम नहीं करने चाहिए जिसकी वजह से हनुमान जी नाराज हो जाए.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Mangalwar Ke Niyam

Mangalwar Ke Niyam

Mangalwar Ke Niyam: सनातन धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता और ग्रह से जुड़ा माना जाता है. सोमवार भगवान शिव और चंद्र देव को समर्पित होता है. वहीं मंगलवार का दिन भगवान शिव के रुद्र अवतार और श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को समर्पित माना गया है. इस दिन मंगल ग्रह की भी विशेष पूजा की जाती है. मंगलवार को हनुमान जी की आराधना और व्रत रखने की परंपरा है. मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से पूजा करने पर बजरंगबली शीघ्र प्रसन्न होते हैं. वे जीवन में सुख, साहस और समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. धार्मिक ग्रंथों में मंगलवार के लिए कुछ खास नियम बताए गए हैं. इनका पालन करने से सकारात्मक फल मिलता है. कुछ काम ऐसे भी हैं, जिन्हें इस दिन करने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं उन जरूरी बातों के बारे में.

Advertisment

मंगलवार को न करें ये काम 

1. दूध से बनी मिठाई अर्पित न करें

शास्त्रों के अनुसार, मंगलवार के दिन हनुमान जी को दूध से बनी चीजें नहीं चढ़ानी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इससे पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता. इस दिन गुड़ और चने का भोग अधिक शुभ माना गया है.

2. तामसिक भोजन से दूर रहें

मंगलवार को खान-पान में संयम रखना जरूरी माना गया है. मांस, शराब और अन्य तामसिक पदार्थों का सेवन न करें. सात्विक भोजन अपनाने से मन शांत रहता है और पूजा का प्रभाव बढ़ता है.

3. बाल और नाखून न काटें

अगर आप मंगलवार को व्रत रखते हैं, तो इस दिन बाल और नाखून काटने से बचें. साथ ही व्रत के दौरान नमक का सेवन भी न करें. मान्यता है कि इससे व्रत का फल कम हो जाता है.

4. उधार देने से बचें

मंगलवार के दिन किसी को पैसा उधार देने से परहेज करें. लोक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन दिया गया धन वापस मिलने में बाधा आ सकती है.

5. कुछ दिशाओं में यात्रा न करें

माना जाता है कि मंगलवार को उत्तर और पश्चिम दिशा की यात्रा टालनी चाहिए. यदि यात्रा जरूरी हो, तो हनुमान जी का स्मरण करके ही घर से निकलें. मंगलवार का दिन आस्था, साहस और शक्ति का प्रतीक माना जाता है. इस दिन हनुमान जी की भक्ति करने से मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. बताए गए नियमों का पालन करके आप अपने दिन को शुभ और सफल बना सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Magh Gupt Navratri 2026 Upay: माघ गुप्त नवरात्रि की नवमी पर चुपचाप कर लें ये खास उपाय, बड़ी से बड़ी समस्या होगी दूर

Mangalwar Ke Upay mangalwar hanuman ji puja
Advertisment