/newsnation/media/media_files/2026/01/30/magh-purnima-2026-1-2026-01-30-13-22-08.jpg)
Magh Purnima 2026
Magh Purnima 2026: माघ पूर्णिमा का पर्व 01 फरवरी 2026 को पूरे देश में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाएगा. इस दिन को माघी पूर्णिमा भी कहा जाता है. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार इस बार माघ पूर्णिमा पर कई शुभ योग बन रहे हैं, जो कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. इन योगों के कारण इस तिथि का महत्व और भी बढ़ गया है.
माघ पूर्णिमा पर बन रहे हैं शुभ संयोग
पंचांग के अनुसार इस दिन प्रीति योग और आयुष्मान योग का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही पुष्य नक्षत्र, रवि पुष्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बनेंगे. इन सभी योगों को शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इन योगों के प्रभाव से कुछ राशियों को भाग्य का विशेष साथ मिलता है. उनके जीवन से बाधाएं दूर होती हैं और सुख-समृद्धि का मार्ग खुलता है. चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन सी है वो राशियां.
इन राशियों के लिए खुलेगा किस्मत का द्वार
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह समय उन्नति लेकर आ सकता है. मेहनत का अच्छा परिणाम मिलने की संभावना है. काम से जुड़े मामलों में सफलता मिल सकती है. व्यापारियों को भी लाभ के संकेत हैं. नए अवसर सामने आ सकते हैं, जिनका सही उपयोग करना फायदेमंद रहेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए दिन शुभ रहने वाला है. अधूरे काम पूरे हो सकते हैं. नौकरी और व्यवसाय में प्रगति के संकेत हैं. इसके अलावा जीवन में चल रही परेशानियों में राहत मिल सकती है. किसी नई योजना पर काम शुरू करने के लिए भी यह समय अनुकूल माना जा रहा है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मेहनत रंग लाने वाली रहेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. व्यापार से जुड़े लोगों को अच्छे सौदे मिल सकते हैं. मान-सम्मान में वृद्धि के योग बन रहे हैं. अचानक धन लाभ की भी संभावना जताई जा रही है.
धनु राशि
वहीं धनु राशि वालों को नए मौके मिल सकते हैं. निवेश से लाभ के संकेत हैं, लेकिन सोच-समझकर कदम उठाना जरूरी है. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना है. पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों में भी मधुरता बनी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us