/newsnation/media/media_files/2026/01/31/magh-purnima-2026-2-2026-01-31-09-47-21.jpg)
Magh Purnima 2026
Magh Purnima 2026: हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व है. माघ पूर्णिमा केवल स्नान तक ही सीमित नहीं है बल्कि इस दिन रात में किया गया दान भी बहुत फलदायी माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, माघ पूर्णिमा की रात को किया गया दान आम दिनों की तुलना में कई ज्यादा अधिक लाभ और पुण्य देता है. इससे पूर्वजन्म के दोष और अशुभ कर्मों का प्रभाव भी कम होता है. ऐसी मान्यता है कि यह दान सीधे देवताओं तक पहुंचता है और व्यक्ति के पापों का नाश करता है. चलिए जानते हैं किन-किन चीजों का दान करना माना जाता है शुभ.
कब है माघ पूर्णिमा?
इस साल माघ पूर्णिमा कल यानी 1 फरवरी 2026 को है. माघ पूर्णिमा की रात चंद्रमा अपनी सभी सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है जिससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का असर बढ़ जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूर्णिमा की रात देवी देवता धरती पर आते हैं और श्रद्धा से किए कर्मों को जल्द ही स्वीकार कर लेते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि माघ पूर्णिमा की रात किया गया दान केवल व्यक्ति ही नहीं बल्कि उसके परिवार और आने वाले पीढ़ियों को भी फल प्रदान करता है.
माघ पूर्णिमा पर करें इन चीजों का दान
काले तिल का दान
अगर आप शनि ग्रह से परेशान तो और इसे शांत करने करना चाहते हैं तो आप माघ पूर्णिमा के दिन रात को काले तिल का दान कर सकते हैं. इस दान को करने से आपके जीवन से नकारात्मक चीजों का प्रभाव कम हो जाएगा.
सफेद वस्त्र
केतु की दशा चल रही हो तो जातकों को माघ पूर्णिमा पर रात के समय काले-सफेद वस्त्र का दान करना चाहिए, इसके अलावा आंवले का अचार, अमचूर, नींबू का दान करना चाहिए. कहते हैं कि इन वस्तुओं के दान से केतु कुंडली में शुभ रहता है.
गुड़ का दान
इसके अलावा आपप माघ पूर्णिमा के दिन गुड़ का दान सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इसके दान से आपके जीवन में कभी भी मान-सम्मान की कमी नहीं होगी. साथ ही शनि का असर भी कम हो जाएगा.
दान करने का सही तरीका
माघ पूर्णिमा पर दान करने से पहले दान का सही तरीका भी जान लेना जरूरी है. दान हमेशा ईश्वर को याद करते हुए करना चाहिए. इसके अलावा दान दाएं हाथ से करें. दान देने के बाद मन में पश्चाताप न रखें. दान देने के बाद हर जगह उसकी चर्चा न करें. श्रद्धा से किए गए दान को गुप्त रखना ही बेहतर माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Love Horoscope 31 January 2026: आज इन राशियों की लव लाइफ में आएगा ट्विस्ट, पार्टनर देगा बड़ा सरप्राइज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us