Magh Purnima 2026: माघी पूर्णिमा के दीन इन खास चीजों का करें दान, जीवन में मिलेगा बत्तीस गुना फल

Magh Purnima 2026: माघ पूर्णिमा के दिन स्नान-दान करने से कई गुना अधिक शुभ फलों की प्राप्त होती है. चलिए जानते हैं कि माघ पूर्णिमा के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए.

Magh Purnima 2026: माघ पूर्णिमा के दिन स्नान-दान करने से कई गुना अधिक शुभ फलों की प्राप्त होती है. चलिए जानते हैं कि माघ पूर्णिमा के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Magh Purnima 2026

Magh Purnima 2026

Magh Purnima 2026: हिंदू धर्म में पूर्णिमा का दिन बेहद शुभ माना जाता है. हर महीने की पूर्णिमा उस माह के नाम से जानी जाती है. जैसे चैत्र माह में चैत्र पूर्णिमा और कार्तिक माह में कार्तिक पूर्णिमा होती है. इसी तरह माघ माह में आने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा या माघी पूर्णिमा कहा जाता है. मान्यताओं के अनुसार, इस तिथि पर चंद्रमा कर्क राशि में और सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं. नक्षत्रों में माघ नक्षत्र के कारण भी इस दिन को माघी पूर्णिमा कहा जाता है. इस साल माघ पूर्णिमा 1 फरवरी 2026 को मनाई जाएगी. 

Advertisment

क्यों कहा जाता है बत्तीसी पूर्णिमा? 

माघ पूर्णिमा को बत्तीसी पूर्णिमा भी कहा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन किया गया दान कई गुना फल देता है. इसलिए लोग इसे विशेष पुण्यदायी तिथि मानते हैं. कहा जाता है कि इस दिन व्रत और दान करने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं. व्यक्ति को सुख, सौभाग्य और आत्मिक शांति की प्राप्ति होती है. कई लोग इसे मोक्ष का मार्ग भी मानते हैं.

माघ पूर्णिमा का धार्मिक महत्व

इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व होता है. भक्त व्रत रखते हैं और सत्यनारायण कथा का पाठ कराते हैं. माना जाता है कि इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है. माघ पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान को भी बहुत शुभ माना गया है. खास तौर पर प्रयागराज के संगम में स्नान करने की परंपरा है. विश्वास है कि इससे सूर्य और चंद्र से जुड़े दोषों का निवारण होता है. लोककथाओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु स्वयं संगम में स्नान करने आते हैं और वहां उपस्थित भक्तों के कष्ट हर लेते हैं. स्नान के समय गायत्री मंत्र का जाप करने से विशेष फल मिलता है.

माघ पूर्णिमा के दिन क्या दान करें? 

माघ माह को दान के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. माघ पूर्णिमा के दिन तिल का दान विशेष रूप से शुभ माना गया है. इसके अलावा वस्त्र, भोजन, गुड़, घी, फल, अनाज और मिठाई दान कर सकते हैं.  धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि इस दिन जरूरतमंदों और ब्राह्मणों को दान करने से व्यक्ति को बड़ा पुण्य मिलता है. इसे आत्मिक उन्नति का मार्ग माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के किस दिशा का प्रवेश द्वार है सबसे शुभ? वास्तु शास्त्र से जानिए

Magh Purnima Magh Purnima 2026
Advertisment