Sawan Shivratri 2019: इन गानों के साथ इस शिवरात्रि को बनाएं और भी यादगार

आज इस खास मैके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं भगवान शिव के कुछ ऐसे गाने जो आपको जरूर सुनने चाहिए

आज इस खास मैके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं भगवान शिव के कुछ ऐसे गाने जो आपको जरूर सुनने चाहिए

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Sawan Shivratri 2019: इन गानों के साथ इस शिवरात्रि को बनाएं और भी यादगार

आज देशभर में सावन शिवरात्रि मनाई जा रही. हर-हर महादेव के जयकारों के साथ आज हर कोई शिव भक्ति में डूबा हुआ है. इस बार सावन शिवरात्रि 30 जुलाई को दोपहर 02 बजकर 49 मिनट से लेकर 31 जुलाई 11 बजकर 57 मिनट तक रहेगी. वहीं शिवरात्रि की पूजा 31 जुलाई को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक की जा सकती है. सावन मास में पड़ने वाली शिवरात्रि शिव भक्तों के लिए काफी ज्यदा खास होती है. मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा भाव से भगवान शिव की पूजा करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती और सारे कष्ट टूर हो जाते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Sawan Shivratri 2019: आज इस शुभ मुहू्र्त पर करें शिवरात्रि की पूजा, दूर होंगे सारे कष्ट

लोग जिस तरह से शिवरात्रि का त्योहरा मनाते हैं वो देखने लायक होता है. उनकि इस खुशी में चार चांद लगाते हैं भगवान शिव के गाने. तो आज इस खास मैके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं भगवान शिव के कुछ ऐसे गाने जो आपको जरूर सुनने चाहिए.

Source : News Nation Bureau

sawan shivratri 2019 bhojpuri songs on shivratri khesarilal yadav sawan songs Bol Bam Bhojpuri Bhojpuri Kanwar Songs
Advertisment