logo-image

Sawan Shivratri 2019: आज इस शुभ मुहू्र्त पर करें शिवरात्रि की पूजा, दूर होंगे सारे कष्ट

शिवरात्रि में शिवलिंग पर जलाभिषेक करना आवश्यक माना गया है. इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं

Updated on: 30 Jul 2019, 11:04 AM

नई दिल्ली:

सावन मास में पड़ने वाली शिवरात्रि का काफी महत्व है. मान्यत है कि इस दिन जो भी भक्त सच्चे दिल से भगवान शिव की अराधना करता है उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. सावन शिवरात्रि हर साल सावन के महीने की कृष्‍ण पक्ष चतुर्दशी को आती है. इस बार महाशिवरात्री 30 जुलाई को शुरू होगी और 31 जुलाई तक मनाई जाएगी.

शिवरात्रि में शिवलिंग पर जलाभिषेक करना आवश्यक माना गया है. इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं. शिवरात्रि में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं. इस महीने रुद्राभिषेक करने से भक्तों के समस्त पापों का नाश हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Shivratri 2019: सावन के शिवरात्रि में करें ये उपाय कुंवारों को मिलेगा मनचाहा साथी

पूजा मुहूर्त

इस बार सावन शिवरात्रि 30 जुलाई को दोपहर 02 बजकर 49 मिनट से लेकर 31 जुलाई 11 बजकर 57 मिनट तक रहेगी. वहीं शिवरात्रि की पूजा पूजा 31 जुलाई को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: मिलिए इन चार 'श्रवण कुमार' से जो कांवड़ में अपने माता-पिता को लेकर भोले के दर्शन कराने निकले हैं

पूजा विधि

सावन के दिन भोलेनाथ को बेलपत्र, धतूरा, भांग, शहद आदि अर्पित कर विशेष पूजन करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इससे परिवार की स्वास्थ्य समस्याएं दूर होती हैं. सुबह जल्दी उठ नहा-धोकर भगवान शिव पूजन बेलपत्र, धतूरा, भांग, शहद, विशेष फूल से करें.