Sawan Shivratri 2019: इन खास संदेशों के साथ अपने करीबियों को दें शिवरात्रि की शुभकामनाएं

इस खास दिन अगर आप अपने करीबियों के साथ नहीं है तो इन खास संदेशो के साथ आप उन्हें शिवरात्रि की शुभकामना दे सकते हैं और उनके इस दिन को और भी खास बना सकते हैं

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Sawan Shivratri 2019: इन खास संदेशों के साथ अपने करीबियों को दें शिवरात्रि की शुभकामनाएं

हिंदु धर्म में महाशिवरात्रि का काफी महत्व हैं. ऐसे में सावन मास में पड़ने वाली शिवरात्रि का महत्व और भी बढ़ जाता है. मान्यता है कि इस दिन जो भी भक्त सच्चे दिल से भगवान शिव की अराधना करता है उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. इस साल शिवरात्रि 30 जुलाई को शुरू होगी और 31 जुलाई तक रहेगी. इस खास दिन अगर आप अपने करीबियों के साथ नहीं है तो इन खास संदेशो के साथ आप उन्हें शिवरात्रि की शुभकामना दे सकते हैं और उनके इस दिन को और भी खास बना सकते हैं. 

Advertisment

भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करें अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको.
शिवरात्रि की शुभकामनाएं.

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी जिन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया

सावन शिवरात्रि की बधाई

शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दे
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूं
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

शिव शंकर की जटाओं से निकली है गंगा धार,
शिव शंकर के गले में शोभित है नागराज,
शिव शंकर के कमंडल में जीवन अमृत की धार,
शिव शंकर ने किया तांडव कहाये नटराज,
शिवरात्रि के इस अतिशुभ दिन पाएं,
शिव शंकर का आशीर्वाद !
शिवरात्रि की शुभकामनाएं !

भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार हैं
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार हैं
शिवरात्रि की शुभकामनाएं

मैं काल का कपाल हूं
मैं मूल की चिंघाड़ हूं
मैं मग्न…मैं चिर मग्न हूं
मैं एकांत में उजाड़ हूँ
मैं महाकाल हूं
हैप्पी शिवरात्रि

पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
शिवरात्रि की हार्दिक बधाई

Source : News Nation Bureau

pictures shivratri whatsapp messages shivratri quotes sawan shivratri sawan shivratri messages sawan shivratri 2019 shivratri pictures
      
Advertisment