Sawan 2019: सावन मास में भूलकर भी न करें ये काम, उठाना पड़ सकता है कष्ट

सावन मास के दौरान कुछ नियमों का पालन भी करना पड़ता है. ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी चीजें जो आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Sawan 2019: सावन मास में भूलकर भी न करें ये काम, उठाना पड़ सकता है कष्ट

सावन के शुरू होते ही शिव मंदिर हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से गूंज उठते हैं. 17 जुलाई से 15 अगस्‍त तक शायद ही कोई मंदिर या शिवालय होगा जहां शिव के जयकारे न गूंजते हों. पूरे सावन मास धार्मिक उत्सव होते हैं और विशेष तौर पर सावन को खास व्रत भी किया जाता है. भारत में इस उत्सव को उत्साह के साथ मनाया जाता हैं. इस दौरान कुछ नियमों का पालन भी करना पड़ता है. ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी चीजें जो आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.

Advertisment

यह भी पढ़ेंजानिए सावन मास में क्‍यों होती है भगवान शिव की पूजा, महादेव को यह महीना क्यों है प्रिय?

1. कहा जाता है कि सावन मास में हरी पत्तेदार सब्जियां नहीं खानी चाहिए क्योंकि इस माह में इन सब्जियों में पित्त बढ़ाने वाले तत्व की मात्रा ज्यादा होती है.

2. कहा जाता है कि सानव मास में दूध भी नहीं पीना चाहिए क्योंकि इन दिनों ये भी पित्त को बढ़ाने का काम करती है.

3. सावन मास में सात्विक भोजन करना चाहिए.

5. इन दिनों किसी गाय या सांड को मारकर न भगाएं बल्कि उन्हें खाना खिलाएं

यह भी पढ़ेंसावन में शिव का ऐसे करें पूजन, सारे दुख-दर्द हो जांएगे छू मंतर

6. कहा जाता है कभी भी शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए

7. शास्त्रों में बैंगन को अशुद्ध माना गया है. ऐसे में सावन में बैंगन नहीं खाना चाहिए.

8. भगवान शंकर को कदंब,कठूमर,केवड़ा, शिरीष,कोष्ठ, कैथ,गाजर,कुनदऔर केतकी के फूल भूलकर भी न चढ़ाएं.

Sawan Somvar Sawan 2019 sawan festival 2019 sawan vrat sawan sawan kab se shuru hai sawan ka somvar 2019 sawan start date sawan ka mahina 2019 shravan 2019 savan 2019
      
Advertisment