/newsnation/media/media_files/2025/01/18/B6qmb8UxVJSfimnC3uz0.jpg)
Rajasthan Mandap established in Prayagraj Photograph: (News Nation)
Mahakumbh 2025 News in Hindi: राजस्थान सरकार ने महाकुंभ 2025 में आने वाले राजस्थानी श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की है. प्रयागराज में एक भव्य राजस्थान मंडप तैयार किया गया है जहां श्रद्धालुओं को निःशुल्क आवास, भोजन और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. राजस्थान मंडप में आने वाले श्रद्धालुओं को रहने और खाने की पूरी सुविधा मुफ्त में मिलेगी. मंडप में चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत इलाज मिल सके. यहां मदद के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं. लोगों को यहां राजस्थानी व्यंजन भी परोसे जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं को घर जैसा माहौल मिले.
मुख्यमंत्री भजनलाल का दौरा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज प्रयागराज आएंगे और राजस्थान मंडप (Rajasthan Mandap) का उद्घाटन करेंगे. वे मंडप में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण भी करेंगे. राजस्थान मंडप राजस्थान के लोगों के लिए एक कनेक्टिंग पॉइंट के रूप में काम करेगा. यहां वे न केवल आराम कर सकेंगे बल्कि एक-दूसरे से मिलकर अपने अनुभवों को साझा भी कर सकेंगे. यह पहल श्रद्धालुओं को महाकुंभ में आने के लिए प्रोत्साहित करेगी. देश विदेश से जाने वाले करोड़ों लोगों को राजस्थान की संस्कृति और परंपराओं को करीब से देखने का मौका मिलेगा. ऐसा भी माना जा रहा है कि इससे दो राज्यों के बीच संबंध मजबूत होगा. राजस्थान मंडप, प्रयागराज के कैलाशपुरी मार्ग पर स्थित है.
13 जनवरी से शुरू हो चुके महाकुंभ मेले में अब तक करोड़ों लोग आ चुके हैं. 26 फरवरी तक ये मेला प्रयागराज में चलेगा. इस बीच माना जा रहा है कि इससे भी कई गुना ज्यादा लोग यहां संगम में डुबकी लगाने आने वाले हैं. अगर आप राजस्थान से हैं या आप राजस्थान को करीब से प्रयागराज में देखना चाहते हैं तो आप यहां (Rajasthan Mandap) जा सकते हैं.
प्रयागराज में अब मौनी अमावस्या के दिन सबसे ज्यादा भीड़ का अनुमान लगाया जा रहा है. अब तक 2 अमृत स्नान हो चुके हैं और अभी 4 और बाकि हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार प्रयागराज में वृद्धि देखने को मिलेगी.