/newsnation/media/media_files/2025/01/27/BBgmAn5duo61J5TNVrUn.jpg)
Mahakumbh 2025 Nasa Images Photograph: (News Nation)
Mahakumbh 2025 Nasa Images: महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है. 26 जनवरी से अब तक भारत समेत विश्वभर से 13.21 करोड़ प्रयागराज आ चुके हैं. तीर्थराज में इन दिनों चल रहा ये मेला इतना भव्य है कि इसका नजारा अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है. प्रशासन ने महाकुंभ शुरू होने से पहले ही अनुमान लगाया था कि इस बार संगम में डुबकी लगाने के लिए 40-45 करोड़ लोग यहां पहुंचेंगे. 2 अमृत स्नान बीत चुके हैं 4 अमृत स्नान कि तिथियां शेष बची हैं. हर अमृत स्नान जिसे शाही स्नान भी कहा जाता है उस दिन भीड़ के रिकॉर्ड टूटते हैं. ऐसे में 45 दिनों तक चलने वाले इस महा समागम में अब तक आए लोगों से कई गुना ज्यादा भीड़ आने का अनुमान भी है.
नासा के अंतरिक्ष यात्री ने साझा की महाकुंभ की अद्भुत तस्वीर
2025 Maha Kumbh Mela Ganges River pilgrimage from the ISS at night. The largest human gathering in the world is well lit. pic.twitter.com/l9YD6o0Llo
— Don Pettit (@astro_Pettit) January 26, 2025
नासा (NASA) के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट (Don Pettit) ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से महाकुंभ 2025 की एक अद्भुत तस्वीर शेयर की है. उन्होंने यह तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट की जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया है. इस तस्वीर में संगम नगरी प्रयागराज प्रकाश से जगमगाती हुई नजर आ रही है. महाकुंभ के दौरान प्रयागराज की यह भव्यता और चमक अंतरिक्ष से भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है. डॉन पेटिट ने इस तस्वीर के साथ लिखा, "महाकुंभ का यह दृश्य एक अद्भुत अनुभव है, जहां पृथ्वी पर हजारों साल पुरानी परंपरा का प्रकाश आकाश तक पहुंच रहा है."
ये तस्वीर महाकुंभ के महत्व को वैश्विक मंच पर दर्शाती है जो भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को अंतरिक्ष तक पहुंचा रही है. इस तस्वीर को अंतरिक्ष से पृथ्वी की मानव-निर्मित गतिविधियों को दिखाने की एक मिसाल भी कहा जा रहा है. तस्वीर के माध्यम से महाकुंभ जैसे भारतीय धार्मिक आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. डॉन पेटिट की इस पहल ने महाकुंभ 2025 की वैश्विक चर्चा को बढ़ा दिया है इससे साबित हो रहा है कि ये आयोजन न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए विशेष है.