Naga Sadhu: अमृत स्नान से पहले नागा साधु शरीर पर क्यों लगाते हैं भस्म, जानें पौराणिक कारण

Naga Sadhu:

Naga Sadhu:

author-image
Inna Khosla
New Update
naga sadhu bhasma kyu lagaya jata hai

naga sadhu bhasma kyu lagaya jata hai Photograph: (News Nation)

Naga Sadhu: शिव भक्त नागा साधु अमृत स्नान से पहले अपने शरीर पर भस्म का लेप करते हैं. इसे हिंदू धर्म में धार्मिक, आध्यात्मिक और वैज्ञानिक कारणों से महत्वपूर्ण माना जाता है. भस्म को भभूत और राख भी कहा जाता है. सनातन धर्म में भस्म का लेप सांसारिक मोह-माया से दूर रहने और वैराग्य का प्रतीक माना गया है. ऐसा माना जाता है कि इससे उन्हें सांसारिक बंधनों से मुक्त होने की प्रेरणा मिलती है. नागा साधु भगवान शिव के परम भक्त होते हैं जो स्वयं भस्म रमाते हैं. इसलिए वे शिव की भक्ति में लीन रहने के लिए भस्म का उपयोग करते हैं. इसके वैज्ञानिक कारण की बात करें तो भस्म में ऐसे तत्व होते हैं जो हानिकारक बैक्टीरिया और जीवाणुओं को नष्ट करते हैं जिससे त्वचा संक्रमण से बचाव होता है.  भस्म शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में मदद करती है, जिससे साधु ठंड या गर्मी से प्रभावित नहीं होते. आप आसान भाषा में इसे ये भी कह सकते हैं कि भस्म शरीर पर एक इंसुलेटर का काम करती है. 

भस्म बनाने की प्रक्रिया

Advertisment

भस्म तैयार करने के लिए हवन कुंड में पीपल, पाखड़, रसाला, बेलपत्र, केला और गाय के गोबर को जलाया जाता है. इस राख को छानकर कच्चे दूध में लड्डू बनाया जाता है. इसे सात बार अग्नि में तपाया और फिर कच्चे दूध से बुझाया जाता है. इस प्रकार तैयार भस्म को नागा साधु अपने शरीर पर लगाते हैं. 

इस साल प्रयागराज में महाकुंभ 144 साल बाद लगने जा रहा है. देश-दुनिया से यहां 40-45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान भी लगाया गया है. अब तक कई करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा अपने पाप धो चुके हैं. नागा साधुओं के अखाड़े तो प्रयागराज में महाकुंभ से पहले ही यहां आकर अपना ढेरा जमा चुके हैं. अगर आप आस्था, विश्वास, सनातन संस्कृति और चमत्कारी बाबाओं को करीब से देखना चाहते हैं तो एक बार यहां जा सकते हैं. ये अद्भु संयोग जीवन में एक बार ही मुश्किल से बनता है. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Naga Sadhu Facts Naga Sadhu Who is Naga Sadhu Mahakumbh 2025 Maha Kumbh 2025 Mahakumbh 2025 News in Hindi Mahakumbh 2025 Latest News Mahakumbh 2025 Live Updates interesting facts about naga sadhu mahakumbh naga sadhu
Advertisment