/newsnation/media/media_files/2025/01/21/8KJPbuEulHRmao1N8nlo.jpg)
Mauni Amavasya special Photograph: (News Nation)
Mauni Amavasya Special: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में संगम पर डुबकी लगाने की लोगों की विशेष इच्छा को देखते हुए आगरा रोडवेज ने विशेष तैयारियां की हैं. आगरा से महाकुंभ के लिए 430 बसों की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक आसानी से पहुंचाया जा सके. मौनी अमावस्या का अमृत स्नान 29 जनवरी को किया जाएगा. इस दिन प्रयागराज में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद की जा रही है. प्रशासन की ओर से भी मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं.
आईएसबीटी कुंभ के रंग में रंगा
आगरा के आईएसबीटी बस स्टेशन को महाकुंभ के रंग में सजाया गया है. स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. टिकट काउंटर से लेकर प्रतीक्षालय तक को सुव्यवस्थित किया गया है ताकि किसी को असुविधा न हो.
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए तैयारियां
महाकुंभ में मौनी अमावस्या का दिन सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है और इस दिन संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. रोडवेज ने आगरा से प्रयागराज के लिए 430 अतिरिक्त बसों का संचालन सुनिश्चित किया है. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए बसों में विशेष इंतजाम किए गए हैं. स्टेशन पर सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां यात्रियों को यात्रा संबंधी सभी जानकारी दी जाएगी.
महाकुंभ की भव्यता का हिस्सा बनने की चाहत
हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह महाकुंभ का साक्षी बने और संगम पर डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करे. आगरा के श्रद्धालु भी इस अवसर को चूकना नहीं चाहते, इसलिए रोडवेज ने इस विशेष व्यवस्था के जरिए उनकी यात्रा को आसान बनाने का प्रयास किया है. मौनी अमावस्या पर महाकुंभ की ओर श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए आगरा रोडवेज का यह कदम सराहनीय है. 430 बसों की व्यवस्था न केवल यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि श्रद्धालुओं को संगम स्नान का विशेष अनुभव भी कराएगी.