Mahakumbh 2025: कुंभ मेले में कैसे पहुंचे, यहां जानें बस, ट्रेन या हवाई जहाज से जाने का पूरा रास्ता

Mahakumbh 2025: अगर आप इस बार महाकुंभ में जाने का मन बना रहे हैं तो पहले ये जान लें कि सड़क, रेल या वायु मार्ग से आप यहां तक कैसे पहुंच सकते हैं. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले में इस बार 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है.

Mahakumbh 2025: अगर आप इस बार महाकुंभ में जाने का मन बना रहे हैं तो पहले ये जान लें कि सड़क, रेल या वायु मार्ग से आप यहां तक कैसे पहुंच सकते हैं. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले में इस बार 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है.

author-image
Inna Khosla
New Update
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025 Photograph: (social)

Mahakumbh 2025: पौष पूर्णिमा से महाकुंभ 2025 की शुरूआत होने जा रही है. 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इसकी शुरुआत हो रही है. त्रिवेणी संगम पर इस दिन लोग पहले शाही स्नान के लिए पहुंचेंगे. देश-दुनिया से इस बार यहां 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. आपकी सुविधा के लिए सरकार की ओर से खास इंतजाम भी किए गए हैं. आप बस, ट्रेन या हवाई जहाज के माध्यम ये यहां आसानी से पहुंच सकते हैं. प्रयागराज अगर आप पहली बार जा रहे हैं और ये सोच रहे हैं कि किस स्टेशन पर उतरें, सड़क का कौन सा मार्ग आपके लिए बेहतर रहेगा या फिर हवाई अड्डे के बाद आगे कैसे बढ़ें तो हम आपको ये सारी जानकारी यहां दे रहे हैं. 

Advertisment

कुंभ मेले में कैसे पहुंचें (How to reach Kumbh Mela)

रेलवे मार्ग से महाकुंभ पहुंचें

प्रयागराज भारत के प्रमुख रेलवे नेटवर्क से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. प्रयागराज जंक्शन (PRYJ) यहां का मुख्य रेलवे स्टेशन है और देशभर के प्रमुख शहरों से ट्रेनें यहां आती हैं. महाकुंभ के दौरान भारतीय रेलवे विशेष ट्रेनें भी चलाता है. अगर आप दिल्ली से आ रहे हैं तो आपको प्रयागराज मेल, हमसफर एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस जैसी कुछ और ट्रेन मिलेंगी. मुंबई से गोदान एक्सप्रेस, गंगा-कावेरी एक्सप्रेस है. कोलकाता से गरीब रथ, हावड़ा-प्रयागराज एक्सप्रेस यहां आती है. लखनऊ से इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनें भी पहुंचती हैं. रेलवे से यात्रा की तैयारी कर रहे हैं तो आप टिकटों पहले से  बुक करवा लें. महाकुंभ के लिए रेलवे ऐप पर "स्पेशल कुंभ ट्रेन" की जानकारी चेक करें. 

वायु मार्ग से महाकुंभ पहुंचें

प्रयागराज का निकटतम हवाई अड्डा प्रयागराज (बम्हरौली) हवाई अड्डा है. प्रयागराज एयरपोर्ट पर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अन्य प्रमुख शहरों से सीधी उड़ानों की सुविधा है. इसके अलावा नजदीकी प्रमुख हवाई अड्डे वाराणसी हवाई अड्डा और लखनऊ हवाई अड्डा भी है. वाराणसी हवाई अड्डा की दूरी यहां से 125 किमी है और यहां से सड़क या रेल मार्ग से प्रयागराज पहुंच सकते हैं. लखनऊ हवाई अड्डा से महाकुंभ क्षेत्र की दूरी 200 किमी है. इसके बाद आप प्रयागराज तक बस या ट्रेन से पहुंच सकते हैं. महाकुंभ के दौरान हवाई किराए बढ़ सकते हैं, इसलिए पहले से बुकिंग करें. 

सड़क मार्ग से महाकुंभ पहुंचें

प्रयागराज उत्तर प्रदेश और देश के अन्य भागों से प्रमुख हाईवे और सड़कों के जरिए अच्छी तरह जुड़ा है. राष्ट्रीय राजमार्गों की बात करें तो एनएच-19 (दिल्ली-कोलकाता हाइवे) प्रयागराज से गुजरता है. लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, और गोरखपुर से सीधी बसें उपलब्ध हैं. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) महाकुंभ के लिए विशेष बसें चलाता है. निजी बसें भी उपलब्ध होती हैं. कैब या निजी वाहन के जरिए आप आसानी से प्रयागराज पहुंच सकते हैं. महाकुंभ के लिए पार्किंग और यातायात की विशेष व्यवस्था होती है.

Religion News in Hindi Maha Kumbh 2025 in Prayagraj When is Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 Prayagraj MahaKumbh 2025 Maha Kumbh 2025 Mahakumbh 2025 Shahi Snan Mahakumbh 2025 News in Hindi Mahakumbh 2025 Latest News
      
Advertisment