Mahakumbh 2025: महाकुंभ क्षेत्र में अटल अखाड़े की शोभायात्रा, 500 से अधिक संतों ने किया भव्य प्रवेश

Mahakumbh 2025: गाजे-बाजे, घोड़े, ऊंट और रथ में सवाकर होकर अटल अखाड़े के 500 साधु संतों की महाकुंभ क्षेत्र में पेशवाई हो रही है. ये शोभायात्रा जहां से भी निकल रही है लोग इन पर फूलों की वर्षा कर रहे हैं.

Mahakumbh 2025: गाजे-बाजे, घोड़े, ऊंट और रथ में सवाकर होकर अटल अखाड़े के 500 साधु संतों की महाकुंभ क्षेत्र में पेशवाई हो रही है. ये शोभायात्रा जहां से भी निकल रही है लोग इन पर फूलों की वर्षा कर रहे हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
Mahakumbh 2025 Atal Akhara

Mahakumbh 2025 Atal Akhara Photograph: (Mahakumbh 2025 Atal Akhara)

Mahakumbh 2025: ऊंट, घोड़ों के साथ अटल अखाड़े की पेशवाई शुरू हो गयी है. महाकुंभ 2025 के लिए इस अखाड़े के 500 साधु संत मेला छावनी में प्रवेश कर रहे हैं. साधु संतों का जमावड़ा बक्सी बांध पुलिस चौकी पर हुआ, फिर भगवान की पालकी लेकर पूरे लाव लश्कर के साथ छावनी प्रवेश शोभायात्रा शुरू हुई. विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले की शुरुआत 13 जनवरी से होने वाली है. उससे पहले एक-एक कर सभी हिंदू अखाड़ों के साधु-संत नगर में भव्य प्रवेश कर रहे हैं. परंपरागत तरीके से सजे-धजे रथों और घोड़ों पर सवार संतों ने यात्रा में भाग लिया. शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गईं, जो भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता को दर्शाती थीं. यात्रा के दौरान वेदों के मंत्रों का पाठ और शंखनाद वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे.

Advertisment
Mahakumbh 2025 Atal Akhara
Mahakumbh 2025 Atal Akhara Photograph: (News Nation)

महाकुंभ क्षेत्र में पहुंचने पर अटल अखाड़े के संतों का स्थानीय श्रद्धालुओं और भक्तों ने फूलों की वर्षा से स्वागत किया. इस भव्य आयोजन ने श्रद्धालुओं के मन में आस्था और उत्साह का संचार किया. महाकुंभ 2025 में अटल अखाड़े की यह भव्य शोभायात्रा आयोजन का एक विशेष और अविस्मरणीय हिस्सा बन गई. संतों की यह यात्रा न केवल श्रद्धालुओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है, बल्कि भारतीय धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का एक अद्भुत प्रदर्शन भी है.

इस साल उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ 2025 की शानदार तैयारियां की जात रही है. कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाए जाएंगे जिनके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी भारत आएगी. शाही स्नान की तिथियोंके दौरान भी प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा करवाने के इंतजाम किए जा रहे हैं. तो इस बार आप भी महाकुंभ में जाने का प्लान कर रहे हैं तो पहले से ही बुकिंग कर लें. डिजिटल युग में सब सुविधाएं आपको ऑनलाइन ही मिल जाएंगी. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi When is Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 Maha Kumbh 2025 Akhada Parampara Mahakumbh 2025 News in Hindi
Advertisment