Mahakumbh 2025 Last Amrit Snan: महाकुंभ के आखिरी स्नान पर बन रहे हैं दुर्लभ शुभ योग, 144 साल बाद इस दिन पड़ेगी ये तिथि

Mahakumbh 2025 Last Amrit Snan: अमृत स्नान का महाकुंभ के दौरान विशेष महत्व होता है. विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले में इस बार 6 अमृत स्नान की तिथियां है. जिनमें से 2 बीत चुकी हैं. अगली मौनी अमावस्या के दिन, इसके बाद बसंत पंचमी और फिर माघ पूर्णिमा के बाद महाशिवरात्रि के दिन अंतिम तिथि पड़ेगी.

Mahakumbh 2025 Last Amrit Snan: अमृत स्नान का महाकुंभ के दौरान विशेष महत्व होता है. विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले में इस बार 6 अमृत स्नान की तिथियां है. जिनमें से 2 बीत चुकी हैं. अगली मौनी अमावस्या के दिन, इसके बाद बसंत पंचमी और फिर माघ पूर्णिमा के बाद महाशिवरात्रि के दिन अंतिम तिथि पड़ेगी.

author-image
Inna Khosla
New Update
Prayagraj: Sadhus of 'Niranjani Akhara' take a holy dip during the 'Amrit Snan' at the Triveni Sangam, confluence of the Ganges, the Yamuna, and the mythical Saraswati rivers, on the auspicious occasion of Makar Sankranti during the Maha Kumbh 2025 in Prayagraj on Tuesday, January 14, 2025. (Photo: IANS/Biplab Banerjee)

Mahakumbh 2025 Last Amrit Snan Photograph: (News Nation)

Mahakumbh 2025 Last Amrit Snan: महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान बेहद खास होने जा रहा है. इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं जो इसे और भी पवित्र बना रहे हैं. 144 साल बाद इस दिन एक खास तिथि पड़ रही है जो इस स्नान को और भी महत्वपूर्ण बना रही है. महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर होगा. इस दिन कई शुभ योगों के संयोग बनेंगे. शिव योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग जैसे दुर्लभ योग में ये अमृत स्नान किया जाएगा. इस तिथि पर बनने वाले दुर्लभ योग और ग्रहों की शुभ स्थिति इसे और भी दिव्य बना रहे हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, इस दिन गंगा स्नान करने से जन्म-जन्मांतर के पापों का नाश होता है.

Advertisment

महाकुंभ 2025 के अंतिम स्नान की तिथि 

हिंदू पंचांग के अनुसार महाशिवरात्रि 26 जनवरी को मनायी जाएगी और इसी दिन महाकुंभ 2025 का समापन भी होगा. ये तिथि बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 को 11:08 बजे से  गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 को 08:54 बजे तक रहेगी. इस बीच में कई शुभ योगों का भी निर्माण होगा. 

शुभ योगों का महत्व

  • शिव योग में किए गए कार्य शुभ और फलदायक होते हैं. तीर्थ स्नान और दान का फल कई गुना बढ़ जाता है. ये देर रात 02:58 ए एम, फरवरी 27 को आरंभ होगा जो 11:41 पी एम, फरवरी 27 तक रहेगा.
  • सर्वार्थ सिद्धि योग सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला माना जाता है. इस दिन गंगा स्नान और संगम पर पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है.
  • रवि योग शुभ कार्यों को सफलता दिलाने वाला है. इस योग में किया गया संगम स्नान सौभाग्य और समृद्धि लाता है.

तो आप अगर इस दिन प्रयागराज में महाकुंभ अमृत स्नान के लिए जा रहे हैं तो इस बेहद शुभ योग में आपको डुबकी लगाने का अवसर प्राप्त होगा जो आपके मोक्ष के मार्ग खोल देगा, पापों की मुक्ति के लिए और ईश्वर के साक्षात आशीर्वाद के लिए इस दिन को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान अध्यात्म, संस्कृति और धर्म का अनूठा संगम होगा. 144 साल बाद महाशिवरात्रि के साथ शुभ योगों का यह दुर्लभ संयोग हर श्रद्धालु के लिए अद्वितीय और पुण्यकारी अवसर है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Mahakumbh 2025 Religion News in Hindi Mahashivratri 2025 Amrit Snan Mahakumbh 2025 Latest News Mahakumbh 2025 News in Hindi
Advertisment