यूपी: अपने मंत्रियों को दूत बनाकर दूसरे राज्य भेजेंगे CM योगी, बांटेंगे कुंभ का आमंत्रण

इस दौरान मंत्री राज्यपाल या लेफ्टीनेंट गर्वनर और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कुंभ में आने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आमंत्रण पत्र देंगे.

इस दौरान मंत्री राज्यपाल या लेफ्टीनेंट गर्वनर और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कुंभ में आने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आमंत्रण पत्र देंगे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
यूपी: अपने मंत्रियों को दूत बनाकर दूसरे राज्य भेजेंगे CM योगी, बांटेंगे कुंभ का आमंत्रण

Kumbh mela 2019

प्रयाग में होने वाले महाकुंभ को इस बार सरकार ने सबसे बड़ा इवेंट बनाने की ठानी है. यही वजह है कि योगी सरकार दूसरे प्रदेशों में भी कुंभ का आमंत्रण बांटने के लिए अपने मंत्रियों को दूत बनाकर भेजने वाली है. इस दौरान मंत्री राज्यपाल या लेफ्टीनेंट गर्वनर और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कुंभ में आने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आमंत्रण पत्र देंगे. साथ ही उन्हें राज्य की राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रयागराज में होने वाले कुंभ के बारे में पूरी जानकारी देने को कहा गया है.

Advertisment

इसी क्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मध्य प्रदेश, दिनेश शर्मा गुजरात जाएंगे.

मंत्री सुरेश खन्ना महाराष्ट्र, सूर्य प्रताप शाही झारखंड, राजेश अग्रवाल हरियाणा, जय प्रताप तमिलनाडु, सतीश महाना तेलंगाना और आंध्रप्रदेश जाएंगे.

और पढ़ें: Kumbh Mela 2019: कुंभ नहाने जा रहे हैं तो जानें क्या है त्रिवेणी का महत्व, इसमें नहाना क्यों माना गया है खास

सिद्धार्थनाथ सिंह 26 दिसंबर को कर्नाटक जाएंगे. इस दौरान मंत्रियों को निर्देश दिया गया है कि जिस प्रदेश में जाएं, वहां के ग्रामीण लोगों से कुंभ में शामिल होने का आग्रह जरूर करें.

Source : IANS

Yogi Adityanath Uttar Pradesh Kumbh Mela Kumbh 2019 Up Ministers kumbh mela 2019 Prayagraj Kumbh Mela 2019 2019 Allahabad Ardh Kumbh Mela Kumbh Mela Allahabad 2019 Allahabad Kumbh 2019
      
Advertisment