Advertisment

Kumbh Mela 2019 : प्रयागराज में मकर संक्रांति के मौके पर एक साथ लगेगी 40 घाटों पर डुबकी

मकर संक्राति के पर्व पर पहले स्नान में सवा करोड़ श्रृद्धालुओं के संगम तट पर जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Kumbh Mela 2019 : प्रयागराज में मकर संक्रांति के मौके पर एक साथ लगेगी 40 घाटों पर डुबकी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कल यानी 15 जनवरी से शुरू हो रहा है कुंभ

Advertisment

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कल यानी 15 जनवरी से शुरू होने जा रहे कुंभ 2019 की तैयारियां जोरों पर हैं. मकर संक्राति के पर्व पर पहले स्नान में सवा करोड़ श्रृद्धालुओं के संगम तट पर जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं शाही स्नान में हिस्सा लेने वाले अखाड़ों की पूरी तैयारी कर ली गई है. जिसके लिए संगम नोज पर अखाड़ों के शाही स्नान के लिए 250 फीट का स्नान घाट आरक्षित किया गया है. इसके पास ही आम श्रृद्धालुओं को स्नान के लिए स्थान दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Kumbh mela 2019 : जूना अखाड़े के साथ आया, किन्नर अखाड़ा, 15 जनवरी को 11 घंटे चलेगा शाही स्नान

वहीं कुंभ मेला प्राधिकरण ने कुंभ मेला क्षेत्र में लगभग 40 स्नान घाट तैयार किए हैं. मेला प्रशासन ने प्रमुख संस्थाओं के लिए उनके करीब ही घाट तैयार किए हैं. जैसे खाकचौक, दंडी बाड़ा आचार्य बाड़ा, कल्पवासी क्षेत्र आदि कि लिए करीब ही स्नान की व्यवस्था की गई है. अखाड़ों के आने के लिए त्रिवेणी दक्षिणी पांटून पुल आरक्षित किया गया है. यहां से संगम अपर के बगल के रास्ते अखाड़े मेला क्षेत्र पहुंचेंगे. यहां पर पार्किंग बनाई गई है. पार्किंग से पैदल स्नान स्थल तक जाना है. इसके बाद अखाड़े अपने वाहन से महावीर पांटून पुल से जाएंगे.

.

आम श्रद्धालुओं स्नान के लिए संगम तक नहीं पहुंच सकेंगे. मेला क्षेत्र में प्रवेश के लिए जीटी जवाहर और तिकोनिया चौराहे से किसी को परेड की ओर नहीं आने दिया जाएगा. सभी को सीधे निकाला जाएगा. श्रद्धालुओं को दारागंज दशाश्वमेध घाट या फिर झूंसी की ओर भेजा जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Prayagraj Kumbh Mela 2019 Kumbh Mela 2019 Allahabad Ardh Kumbh Kumbh Mela Allahabad 2019 naga life naga baba kinnar akhada Year juna akhara Makar Snkranti Makar Snkranti2019 Naga Sadhu kinnar akahra Kumbh 2019 Juna A Allahabad Kumbh 2019 वर्ल्ड कप 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment