Kumbh Mela 2019 : इतिहास में पहली बार आज संगम तट पर होगी यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक

अब इसी कड़ी में मंगलवार को यहां कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Kumbh Mela 2019 :  इतिहास में पहली बार आज संगम तट पर होगी यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक

आज कुंभ मेला क्षेत्र में यूपी की कैबिनेट मीटिंग होगी .

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले को भव्य दिव्य बताने और दिखाने के लिए योगी सरकार ने पूरी ताक़त झोंक दी है. अब इसी कड़ी में मंगलवार को यहां कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. मंगलवार बजरंगबली का दिन माना जाता है. इसी लिए योगी समेत सभी मंत्री सबसे पहले लेटे हुए हनुमान मंदिर जायेंगे. वहां भगवान की पूजा करेंगे. जिसके बाद सब लोग अक्षय वट देखने जायेंगे. पहली बार ये पवित्र पेड़ आम लोगों के लिए खोला गया है. योगी ने कैबिनेट बैठक में सभी राज्य मंत्रियों को भी हाज़िर रहने को कहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें-Kumbh Mela 2019: राम मंदिर के लिए कुंभ में धर्म संसद का आगाज, दिखा मंदिर का डिजाइन

लेटे हुए हनुमान जी की पूजा के बाद योगी आदित्यनाथ कुंभ मेला प्राधिकरण के मीटिंग हॉल जायेंगे. यहीं पर कैबिनेट की बैठक होगी. ये पहला मौक़ा है जब लखनऊ से बाहर ये मीटिंग होगी. जिसमें कुंभ को लेकर कुछ फ़ैसलों का ऐलान हो सकता है. कैबिनेट बैठक के ठीक बाद मुख्य मंत्री और उनके सभी मंत्री संगम क्षेत्र जायेंगे. जहां सभी नेता गंगा और यमुना के संगम में डुबकी लगायेंगे. वहां पूजा पाठ और गंगा मैया की आरती भी होगी. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अखाड़ा परिषद के साधु संतों के साथ मुलाक़ात करेंगे.

अखिलेश यादव ने एक दिन पहले ही कुंभ जाकर संगम में डुबकी लगाई थी. जिसके बाद उन्होंने प्रियंका गांधी के राजनीति में आने का स्वागत किया था. रिपोर्टस की मानें तो प्रियंका भी राहुल गांधी के साथ अगले महीने प्रयागराज का दौरा कर सकते हैं. इस बात की भी चर्चा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी भी कुंभ में स्नान करने जा सकते हैं. लोकसभा चुनाव क़रीब है इसीलिए कुंभ मेले का माहौल भी राजनैतिक हो गया है. कुंभ के संगम में डुबकी के बहाने नेता चुनावी बैतरणी पार करने की जुगत में हैं.

ये है पूरा टाइम शैड्यूल

  1. योगी कैबिनेट सुबह 10 बजे पहुंचेगी प्रयागराज.
  2. बम्हरौली एयरपोर्ट से सीधे कैबिनेट हनुमान मंदिर पहुंचेगी.
  3. बड़े हनुमान मंदिर में सीएम योगी समेत पूरी मंदिर मंडल पूजा अर्चना करेगी.
  4. बताया जा रहा है कि 10.40 से 11 बजे किले में स्थित अक्षय वट के करेंगे दर्शन.
  5. 11 से 12 बजे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर में होगी कैबिनेट बैठक.
  6. 12 बजे सीएम योगी मीडिया सेंटर में करेंगे ब्रीफिंग. 
  7. प्रेस ब्रीफिंग के बाद संगम नोज पर कैबिनेट करेगी स्नान और पूजा अर्चना. 
  8. 1 से 2 बजे के बीच सेक्टर 15 में योगी महासभा शिविर में करेंगे लंच.
  9. 2.15 से 2.45 बजे अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों के साथ नेत्र कुम्भ का करेंगे भ्रमण.
  10. 2.45 बजे सेक्टर छह नेत्र कुंभ से बम्हरौली होंगे रवाना.

कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

  1. बैठक आज 11 बजे प्रयागराज मेला प्राधिकरण भवन में होगी.
  2. कैबिनेट बैठक में करीब डेढ़ दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की बात कही जा रही है.
  3. कैबिनेट में राम मंदिर की जल्द सुनवाई से संबंधित प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी.
  4. सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर मामले में जल्द सुनवाई के आग्रह के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.
  5. अयोध्या में राम की विशालकाय मूर्ति लगाए जाने के लिए जमीन आवंटन से संबंधित प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है.
  6. साथ ही 'उरी' फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री किए जाने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.
  7. गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने से संबंधित मानकों के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर.
  8. पिछली कैबिनेट बैठक में यूपी में गरीब सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण लागू करने का फैसला हुआ था.
  9. कैबिनेट में आम बजट से संबंधित प्रस्ताव को भी मिल सकती है मंजूरी.
  10. कुष्ठ रोगियों को पीएम आवास की मंजूरी देने के प्रस्ताव पर भी लग सकती है मुहर.
  11. शाहजहांपुर महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का संचालन राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड को सौंपने के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी.
  12. उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी नियमावली 1965 के संशोधन से संबंधित प्रस्ताव पर भी लग सकती है मुहर.

Source : News Nation Bureau

Kumbh Mela Allahabad 2019 2019 Allahabad Ardh Kumbh Mela Prayagraj Kumbh Mela 2019 cabinet meeting yogi 2019 Kumbh Mela CM Yogi Kumbh 2019 Allahabad Kumbh 2019
      
Advertisment