/newsnation/media/media_files/2025/01/07/5oVrxwTESckFxfbFLlwk.jpg)
mahakumbh 2025 dome city Photograph: (News Nation)
Mahakumbh 2025 Dome City: 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ 2025 में करोड़ों लोग इस बार शामिल होने वाले हैं. यहां श्रद्धालुओं के लिए इस बार विशेष आकर्षण होगा डोम सिटी, जहां से आप पूरे महाकुंभ का 360 डिग्री व्यू ले सकते हैं. डोम सिटी को विशेष रूप से तैयार किया गया है ताकि श्रद्धालु आरामदायक वातावरण में रहकर पवित्र आयोजन का अनुभव कर सकें. यहां आधुनिक सुविधाओं के साथ एक ऐसा अनोखा अनुभव मिलेगा जो आपके महाकुंभ के अनुभव को जीवनभर के लिए यादगार बना देगा.
डोम सिटी में क्या है खास? (What is special about Dome City?)
/newsnation/media/media_files/2025/01/07/4Ol6BdFuTRTz9c9fNsuz.jpg)
डोम सिटी में छोटे-छोटे डोम्स यानी गुंबदनुमा कमरे बनाए गए हैं. इनमें ठहरने की बेहतरीन व्यवस्था भी की गई है. हर डोम (dome) में आधुनिक सुविधाएं जैसे एयर कंडीशनिंग, बिस्तर, बाथरूम और 24 घंटे बिजली-पानी की सुविधा होगी. इसके साथ ही यहां से संगम और मेले का दृश्य 360 डिग्री में देखने के लिए विशेष प्लेटफॉर्म और डिजिटल डिस्प्ले का इंतजाम किया गया है.
कैसे करें डोम सिटी की बुकिंग? (How to book Dome City Dring Maha Kumbh)
/newsnation/media/media_files/2025/01/07/vHjnQm84K4ag4JgXHuwN.jpg)
डोम सिटी (dome city) की बुकिंग प्रक्रिया को बेहद आसान और डिजिटल बनाया गया है. आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से इसे आसानी से बुक कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट आपको आसानी से गूगल पर मिल जाएगी, जिसे महाकुंभ 2025 के लिए तैयार किया गया है. आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग के दौरान ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा, जिससे प्रक्रिया तेज और सरल होगी. अगर आपको ऑनलाइन बुकिंग में कोई समस्या आती है, तो महाकुंभ हेल्पलाइन (mahakumbh helpline) पर संपर्क कर सकते हैं. बुकिंग (booking) के दौरान अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से डोम चुनने का विकल्प मिलेगा.
कितना है किराया? (How much is the rent for Dome City?)
डोम सिटी में किराया डोम की कैटेगरी और सुविधाओं पर निर्भर करता है.
- डीलक्स डोम के लिए प्रति दिन 21,249+ 3,825 टेक्स और फीस का खर्च आएगा.
- लक्ज़री डोमकी सुविधा आपको 57,340 +10,321 टेक्स या उससे अधिक प्रति दिन के खर्च पर मिलेगी.
डोम का किराया महाकुंभ की अवधि और मांग के अनुसार बदल सकता है. जल्दी बुकिंग करने पर आपको छूट भी मिल सकती है. डोम सिटी में ठहरने से आपको न केवल आरामदायक आवास मिलेगा, बल्कि संगम और महाकुंभ की गतिविधियों का अद्भुत नजारा देखने का मौका भी मिलेगा. सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है जिससे आपका अनुभव यादगार बन सके.