/newsnation/media/media_files/2025/01/01/X53kbBdwoRefOafmwUHt.jpg)
MahaKumbh 2025 AI Image Photograph: (News Nation)
MahaKumbh 2025: विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से होने जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत के प्रयागराज में इस बार देश-विदेश से 40 से 45 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगाने आएंगे. AI के युग में ये भी अनुमान पहले से ही लगाया जा चुका है कि अगर वर्ल्ड लीडर इस बार महाकुंभ 2025 में भारत आए तो वो संगम के किनारे किस तरह से पूजा करते नजर आएंगे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) से वर्ल्ड के कुछ प्रसिद्ध नेताओं की फोटो बनायी गयी है, जो अगर भारत आए तो वो यहां धार्मिक आयोजन में शामिल होते समय या पवित्र नदी में स्नान के करते समय कैसे नजर आएंगे.
/newsnation/media/media_files/2025/01/01/XthWBxPt0wjEzjksf4xE.jpg)
अगर डोनाल्ड ट्रंप महाकुंभ 2025 के दौरान भारत आते हैं तो उनका हिंदू धर्म में रंगा हुआ रूप एक अनोखा और आकर्षक दृश्य होगा. माथे पर चंदन का तिलक और गले में रुद्राक्ष की माला के साथ वे संतों और श्रद्धालुओं से मिलते हुए नजर आएंगे. गंगा स्नान करते और हर हर गंगे का उच्चारण करते हुए उनका यह रूप भारत और अमेरिका के सांस्कृतिक संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा.
/newsnation/media/media_files/2025/01/01/MPpx02ReacnOYj9NbXHn.jpg)
एआई ने कुंभ मेला 2025 में वैश्विक नेताओं की कल्पना करते हुए उनकी ऐसी इमेज बनायी है कि अगर वो भारत में आए तो वो किस तरह से पूजा करते दिखेंगे. ये पिक्चर चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग ही है. शी जिनपिंग भारतीय परंपराओं के प्रति सम्मान दिखाते हुए मंदिर में दर्शन करते और गंगा स्नान में भाग लेते नजर आ सकते हैं. भारतीय धोती और अंगवस्त्र में उनका यह रूप दोनों देशों के सांस्कृतिक आदान-प्रदान का संदेश देगा.
/newsnation/media/media_files/2025/01/01/l49CD0NJPvg2iG2j42LE.jpg)
रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन अगर भारत में महाकुंभ मेले के दौरान आए तो वो इस तरह से पूजा करते हुए नजर आ सकते हैं. AI द्वारा की गयी ये काल्पना बेहद शानदार है. वैसे पुतिन को साधु-संतों के साथ योग और ध्यान करते हुए देखना बहुत खास होगा. वह पारंपरिक रुद्राक्ष माला और धोती में नजर आ सकते हैं, जो उनकी भारतीय संस्कृति के प्रति गहरी रुचि को दर्शाएगा.
/newsnation/media/media_files/2025/01/01/QPSNHW1yhfmxs3PvcObI.jpg)
नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन को भारत की आध्यात्मिकता में रुचि लेते हुए महाकुंभ क्षेत्र के ऐतिहासिक स्थलों पर संतों से चर्चा करते हुए देखना खास होगा. वे शायद पारंपरिक शॉल और कुर्ता पहनकर भारतीय संस्कृति को अपनाते नजर आएंगे.
/newsnation/media/media_files/2025/01/01/CHPsNVLPRZ1By1ckWlJ1.jpg)
यूनाइटेड किंगडम के राजा चार्ल्स 3 महाकुंभ 2025 में भारतीय संस्कृति में पूरी तरह रंगे नजर आएंगे. ध्यान और योग में रुचि दिखाते हुए वे साधु-संतों से संवाद कर सकते हैं जो भारत-ब्रिटेन के सांस्कृतिक संबंधों को गहराई प्रदान करेगा.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)