Hanuman Jayanti 2019: हनुमान जयंती पर ये 5 भजन कर देंगे आपको हनुमानमय

हनुमान जी जयंती पर हनुमान जी की विशेष पूजा उपासना करने का प्रावधान है. ऐसा करके हम अपने जीवन में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर कर सकते हैं.

हनुमान जी जयंती पर हनुमान जी की विशेष पूजा उपासना करने का प्रावधान है. ऐसा करके हम अपने जीवन में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर कर सकते हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Hanuman Jayanti 2019: हनुमान जयंती पर ये 5 भजन कर देंगे आपको हनुमानमय

Hanuman Jayanti 2019

Hanuman Jayanti 2019: भगवान हनुमान का प्राकट्य चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था. कुछ लोग मानते हैं कि इनका अवतरण छोटी दीपावली को हुआ था. हनुमान जी जयंती पर हनुमान जी की विशेष पूजा उपासना करने का प्रावधान है. ऐसा करके हम अपने जीवन में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर कर सकते हैं. शुक्रवार 19 अप्रैल 2019 को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है. हम आपको आज भगवान हनुमान से जुड़े कुछ खास ऐसे भजन का कलेक्शन दिखा रहे हैं जो आप आजके दिन बजाकर हनुमान जयंती के पावन पर्व का आनंद उठा सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: हनुमान जयंती 2019ः जब प्रभु श्रीराम निकल गए थे अपने परम भक्‍त हनुमान को मारने

#1- राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना, हनुमान न मिलेंगे श्री राम के बिना

#2- हे दुखभंजन मारुती नंदन

#3- छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना

#4- मार्निंग हनुमान भजन

#5- हनुमान तुम्हारा क्या कहना

Source : News Nation Bureau

hanuman chalisa hanuman jayanti puja path spiritual Hanuman Puja Vidhi spiritual hindi news Hanuman Jayanti 2019 hanuman jayanti festival lord hanuman hanuman jayanti
      
Advertisment