logo-image

Guru Purnima 2019: इस गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरुओं को ऐसे दें शुभकामनाएं

इस बार गुरु पूर्णिमा 16 जुलाई को है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे खास संदेश लेकर आएं है जिनके जरिए आप अपने गुरुओं को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दे सकते हैं और ये बता सकते हैं कि वो आपके लिए क्या मायने रखते हैं

Updated on: 15 Jul 2019, 11:31 PM

नई दिल्ली:

हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है. दरअसल हिंदू धर्म में गुरुओं को सर्वश्रेष्‍ठ बताया गया है, ऐसा इसलिए क्योंकि वो गुरु ही होते हैं जो हमें सही गलत के बीच फर्क समझाते हैं. वो गुरु ही होते हैं जो हमें इस लायक बनाते हैं कि ओरों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर आगे बढ़ सकें और एक अच्छी जिंदगी जी सकें. आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) कहते हैं. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, इस बार गुरु पूर्णिमा 16 जुलाई को है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे खास संदेश लेकर आएं है जिनके जरिए आप अपने गुरुओं को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दे सकते हैं और ये बता सकते हैं कि वो आपके लिए क्या मायने रखते हैं. पढ़िए ये मैसेज- 

शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

 


गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें

आपसे से सीखा और जाना,
आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने,
कलम का मतलब भी आपसे जाना
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं आप
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको
तब राहों को सरल बनाते हैं आप
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय
मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय
सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

मां-बाप की मूरत है गुरु!
कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु!
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!