कुंभ मेले में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पंडाल में आग लग गई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. कोई बड़ी नुकसान की खबर नहीं है. बता दें कि इस साल कुंभ में आग लगने की यह तीसरी घटना है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेला परिसर के सेक्टर-13 स्थित पंडाल में आग लग गई थी. घटनास्थल पर 3 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी और जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना से किसी श्रद्धालु के हताहत होने की खबर नहीं है. बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है. ज्यादा जानकारी मिलने पर खबर को अपडेट किया जाएगा.
14 दिसंबर को कुंभ में ही गैस सिलेंडर फटने से दिगंबर अखाड़े के शिविर में आग लग गई थी. लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था. हालांकि थोड़ी ही देर में आग को बुझा लिया गया था. एक टेंट में आग लगने के बाद यह तेजी से फैलने लगी थी. आग लगने की सूचना पर तुरंत ही दमकल की गाड़ियां वहां पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के बाद वहां भगदड़ मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे. प्रयागराज कुंभ के डीएम विजय किरण आनंद ने बताया कि आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और सभी लोग सुरक्षित हैं. मामले की जांच कराई जाएगी. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने भी News Nation को बताया कि हादसे कोई हताहत नहीं हुआ है. आगे ऐसा कोई हादसा न हो, इसके इंतजामात किए जाएंगे. सभी आवश्यक सुरक्षा वहां उपलब्ध करा दी गई है. बता दें कि आज से ही कुंभ मेले की शुुरुआत हुई है.