/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/19/kumbh2019-59.jpg)
14 जनवरी को लगी आग का दृश्य (फाइल फोटो : IANS)
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेला परिसर के सेक्टर-13 स्थित पंडाल में आग लग गई जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. घटनास्थल पर 3 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी और जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना से किसी श्रद्धालु के हताहत होने की खबर नहीं है. बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है. ज्यादा जानकारी मिलने पर खबर को अपडेट किया जाएगा.
Prayagraj: Fire broke out in a tent at Sector 13 in #KumbhMela and was subsequently doused. No injuries reported pic.twitter.com/hPIa48kh3Y
— ANI UP (@ANINewsUP) January 19, 2019
इससे पहले भी 14 जनवरी को कुंभ मेला शुरू होने से पहले सेक्टर-13 स्थित तंबुओं में ही आग लगी थी. आग लगने की वजह से बड़े क्षेत्र में लगे तंबू जलकर खाक हो गए थे. अधिकारियों ने बताया था कि 'दिगंबर अखाड़ा' शिविर में एक खाना पकाने वाले गैस सिलेंडर में विस्फोट की वजह से कुंभ परिसर के सेक्टर 13 में आग लगी थी.
कुंभ में टेंट का किराया 2,100 रुपये से लेकर 20,000 रुपये प्रति रात तक है. इसके अलावा बड़ी संख्या में यहां पहुंचने वाले अखाड़ों और संतों के लिए डोर्मेटरी और टेंट स्टॉल लगाए गए हैं.
इमर्जेंसी मदद के लिए कुंभ में तैयारी
पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय में ऐसा प्लान तैयार किया गया है, जिससे भगदड़ से लेकर केमिकल और न्यूक्लियर हमलों तक की स्थिति से निपटने में मदद मिल सकेगी.
आपदा प्रबंधन के नोडल ऑफिसर डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि मेले में भगदड़, नाव पलटने से लेकर विस्फोट, केमिकल और न्यूक्लियर हमलों तक की स्थिति से निपटने की तैयारी की गई है. आपदा के नजरिए से मेले को 36 क्षेत्रों में बांटा गया है और हर क्षेत्र में एक क्विक मेडिकल रेस्पॉन्स टीम तैनात रहेगी जो सिर्फ दो मिनट में स्पॉट पर पहुंचेगी.
आपदा के नजरिए से प्रोटोकॉल भी तैयार किया गया है. 80 एम्बुलेंस, 4 रिवर एम्बुलेंस और एक एयर एम्बुलेंस भी तैनात रहेगी. इसके साथ ही एयर फोर्स की टीम भी आपदा की स्थिति में मदद के लिए तैयार रहेगी. एम्बुलेंस के लिए आपदा प्रबंधन टीम को आर्मी की मेडिकल कोर, विस्फोटक विशेषज्ञों और एनडीआरएफ से ट्रेनिंग दिलवाई गई है.