विशाल भारत की प्रतिभाओं में राष्ट्रीय विकास के लिए छिपी हुई है क्रिएटिव एनर्जी : श्रीधर वेम्बू
यूएस ओपन बैडमिंटन: तन्वी शर्मा,आयुष शेट्टी का शानदार प्रदर्शन, सेमीफाइनल में जगह पक्की
ZIM vs RSA: WTC चैंपियन साउथ अफ्रीका का जिम्बाब्वे में हुआ बुरा हाल, सिर्फ 55 रन पर गंवा दिए इतने विकेट
Shefali Jariwala Funeral: शेफाली जरीवाला का इस जगह किया जाएगा अंतिम संस्कार, जानिए पूरी डिटेल्स
Israel-Iran War Live: ईरान ने अपने सैन्य कमांडरों को दी विदाई, राजकीय समारोह का किया आयोजन
राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस: 29 जून का दिन आंकड़ों की ताकत और महालनोबिस के योगदान को समर्पित
सूर्यवंशी की आतिशी पारी, भारत अंडर-19 ने इंग्लैंड को रौंदा
भाषा विवाद की असल वजह क्या? महाराष्ट्र भाजपा के नेता केशव उपाध्याय ने बताया
कोलकाता गैंगरेप केस : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की घटना की निंदा, जांच के लिए बनाई चार सदस्यीय कमेटी

Eid ul Fitr 2019 : चांद दीदार के बाद आज देश भर में मनाई जा रही है ईद, लोगों ने गले लगाकर दी मुबारकबाद

रोज़ेदारों को महीने भर रोजे रखने के बाद मगंलवार को चांद का दीदार हो गया. जिसके बाद आज देश में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है.

रोज़ेदारों को महीने भर रोजे रखने के बाद मगंलवार को चांद का दीदार हो गया. जिसके बाद आज देश में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Eid ul Fitr 2019 : चांद दीदार के बाद आज देश भर में मनाई जा रही है ईद, लोगों ने गले लगाकर दी मुबारकबाद

Eid ul Fitr 2019 (फोटो-ANI)

रोज़ेदारों को महीने भर रोजे रखने के बाद मगंलवार को चांद का दीदार हो गया. जिसके बाद आज देश में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने भी बुधवार को ईद का त्यौहार मनाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों से चांद दिखने की तस्दीक हुई है जिसके बाद कल ईद मनाने की घोषण की गई.

Advertisment

वहीं इमारत ए शरिया हिंद ने एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में आसमान साफ नहीं होने की वजह से यहां चांद नहीं दिखा, लेकिन असम और गुजरात के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में लोगों ने चांद देखने पुष्टि की गई. लिहाजा इमारत ए शरिया हिंद की रूअत ए हिलाल : चांद देखने वाली: कमेटी के सचिव मौलाना मुईजुद्दीन अहमद ने पांच जून को ईद उल फित्र मनाने का ऐलान कर दिया.

दिल्ली में ईद की विशेष नमाज़ सबसे पहले पुरानी दिल्ली के चूड़ीवालान की हौज़ वाली मस्जिद में सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर , जबकि ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद में सुबह सवा सात बजे वहीं चांदनी चौक स्थित मुगलकालीन फतेहपुरी मस्जिद में सुबह सवा आठ बजे नमाज अदा की गई. बता दें कि शव्वाल की पहली तारीख को ईद उल फित्र का त्यौहार मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें: इस राज्य के कर्मचारियों को ईद से पहले मिली ईदी, सरकार ने बोनस में की बढ़ोत्तरी

गौरतलब है कि ईद का त्यौहार रमजान के रोज रखने बाद मनाया जाता है. इस बार रमजान का महीना सात मई से शुरू हुआ था और चार जून को खत्म हो गया. रमजान के महीने में रोज़ेदार सुबह सूरज निकलने से लेकर शाम को सूरज डूबने तक कुछ भी खाते पीते नहीं हैं. यहां तक की पानी भी नहीं पीते हैं. इस बार भीषण गर्मी पड़ने की वजह से रमज़ान के महीने ने रोज़ेदारों का कड़ा इम्तिहान लिया, क्योंकि पारा 47 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक पहुंच गया था.

बहरहाल, सउदी अरब समेत खाड़ी के देशों में सोमवार को ईद का चांद नजर आ गया था और मंगलवार को वहां ईद मना ली गई. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा था कि भारत में बुधवार को ईद मनाई जाएगी. आम तौर पर सउदी अरब में ईद मनाने के एक दिन बाद भारत में यह त्यौहार मनाया जाता है.

Source : News Nation Bureau

Muslims Eid Eid-ul-Fitr ramzan Eid Ul Fitr 2019
      
Advertisment