/newsnation/media/media_files/2025/01/18/VOqtNkFjjiCeX5uRQ5aT.jpg)
Mahakumbh 2025 Rajnath Singh Photograph: (News Nation)
Mahakumbh 2025 Rajnath Singh: आज, 18 जनवरी 2025 को, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महाकुंभ मेले के अवसर पर प्रयागराज का दौरा करेंगे. उनका कार्यक्रम धार्मिक स्थलों के दर्शन और पूजन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जाने का है. रक्षा मंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में जुटे हैं. रक्षा मंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महाकुंभ मेले का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा करेंगे. महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में प्रशासन ने सभी आवश्यक सुविधाओं और सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित किया है. रक्षा मंत्री का यह दौरा महाकुंभ की महत्ता को और बढ़ाएगा.
दौरे का विस्तृत कार्यक्रम
- सुबह 11:40 बजे: राजनाथ सिंह बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज पर पहुंचे
- दोपहर 12:10 बजे: डीपीएस हेलीपैड पर आगमन.
- दोपहर 12:30 बजे: मेला सर्किट हाउस में आगमन.
- दोपहर 12:35 बजे: त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगे.
- दोपहर 1:30 बजे: किले के अंदर स्थित अक्षयवट का दर्शन-पूजन करेंगे.
- दोपहर 1:45 बजे: पातालपुरी मंदिर में पूजा-अर्चना.
- दोपहर 2:00 बजे: सरस्वती कूप के दर्शन.
- दोपहर 2:15 बजे: बड़े हनुमान मंदिर में पूजा करेंगे.
- दोपहर 2:30 बजे: डिजिटल महाकुंभ प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.
- शाम 4:00 बजे: अंदावा में एक विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे.
- रात्रि विश्राम: प्रयागराज में ही करेंगे.
धार्मिक स्थलों का महत्व
गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों का संगम स्थल, जिसे हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है. अक्षयवट प्राचीन बरगद का वृक्ष है जिसे अमरत्व का प्रतीक माना जाता है और इसकी पूजा की जाती है. पातालपुरी मंदिर के धार्मिक महत्व की बात करें तो ये प्राचीन मंदिर किले के भीतर स्थित है जहां अलग-अलग देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं. सरस्वती कूप वह स्थान है जहां माना जाता है कि सरस्वती नदी का उद्गम होता है. बड़े हनुमान मंदिर में लेटे हुए हनुमान जी की विशाल प्रतिमा स्थापित है जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है.