चाणक्य नीति: सेहतमंद रहने के लिए जान लें आचार्य चाणक्य की ये बातें

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि शाक खाने से रोग बढ़ते हैं. दूध पीने से शरीर बलवान होता है. घी खाने से वीर्य बढ़ता है और मांस खाने से शरीर में मांस बढ़ जाता है. इसलिए आहार के नियमों का ध्यान रखना चाहिए.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि शाक खाने से रोग बढ़ते हैं. दूध पीने से शरीर बलवान होता है. घी खाने से वीर्य बढ़ता है और मांस खाने से शरीर में मांस बढ़ जाता है. इसलिए आहार के नियमों का ध्यान रखना चाहिए.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Chanakya Niti

चाणक्य नीति( Photo Credit : न्यूज नेशन)

जिंदगी किसे प्यारी नहीं होती. हर कोई आपने आप को स्वस्थ और खुशहाल देखना चाहता है. खुशहाल जीवन के लिए इंसान सब कुछ करता है, जो वह कर सकता है. तो वहीं, आपने ये कहावत तो कई बार सुनी होगी 'जान है तो जहान है'. आप इसका मतलब भी समझते होंगे, लेकिन चलिए एक बार आप फिर जान लीजिए. दरअसल, इसका अर्थ यह है कि आपका शरीर रोगमुक्त है तो दुनिया के सभी सुख आपके पास हैं. शरीर अस्वस्थ होने पर हम कोई भी काम नहीं कर सकते हैं. लक्ष्य को पाने के लिए हमें अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की जरूरत है. चाणक्य कहते हैं कि हर किसी को अपनी सेहत के प्रति सतर्क और जागरूक रहना चाहिए. इसके लिए आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में खाने से जुड़े कुछ नियमों का जिक्र किया है. जिसका  आपने दैनिक जीवन में उपयोग करने पर आप बीमारी से मुक्त रहेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP में लॉकडाउन बढ़ा, जिले के अंदर और बाहर के लिए जानें कैसे मिलेगा ई-पास

राग बढत है शाकते, पय से बढत शरीर
घृत खाये बीरज बढे, मांस मांस गम्भीर

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि शाक खाने से रोग बढ़ते हैं. दूध पीने से शरीर बलवान होता है. घी खाने से वीर्य बढ़ता है और मांस खाने से शरीर में मांस बढ़ जाता है. इसलिए आहार के नियमों का ध्यान रखना चाहिए.

गुरच औषधि सुखन में भोजन कहो प्रमान
चक्षु इंद्रिय सब अंश में, शिर प्रधान भी जान

चाणक्य ने नीति शास्त्र में औषधियों में गुरच यानी गिलोय को सर्वश्रेष्ठ बताया है. सभी सुखों में भोजन परम सुख होता है. चाणक्य कहते हैं कि शरीर में आंखें प्रधान हैं और सभी अंगों में मस्तिष्क का भी विशेष महत्व है.

अजीर्णे भेषजं वारि जीर्णे वारि बलप्रदम्
भोजने चामृतं वारि भोजनान्ते विषप्रदम्

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि भोजन ग्रहण करने के करीब आधा घंटा बाद पिया गया पानी शरीर को मजबूत प्रदान करता है. भोजन के बीच में थोड़ा-थोड़ा पानी पीना अमृत के समान माना जाता है. लेकिन भोजन के तुरंत बाद पानी पीना विष से कम नहीं है. इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए.

HIGHLIGHTS

  • चाणक्य नीति से सुधर जाएगा आपका जीवन
  • औषधियों में गिलोय है सर्वोपरि
  • सेहतमंद रहने के लिए आचार्य चाणक्य नीति जरूरी
Chanakya Niti Hindi Chanakya Niti Chanakya Niti for life Chanakya Niti for Today चाणक्य नीति हिंदी Complete Chanakya Niti Chanakya Niti in hindi चाणक्य नीति Chanakya Niti Quotes
Advertisment