ज्येष्ठ अमावस्या के दिन करें ये काम, इन 10 पापों से मिलेगी मुक्ति

Jyeshtha Amavasya 2025 : हिंदू धर्म में शुरु से ही ज्येष्ठ अमावस्या का काफी धार्मिक महत्व है. वहीं इसे एक ऐसा विशेष अवसर माना जाता है, जिसमें आस्था और शुद्ध भाव किए कामों से पाप कर्मों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ज्येष्ठ अमावस्या

ज्येष्ठ अमावस्या Photograph: (Freepik (AI))

Jyeshtha Amavasya 2025 : धार्मिक मान्यताओं से ज्येष्ठ अमावष्या के दिन का एक बड़ा महत्व होता है. वैसे तो हर महीने अमावस्या तिथि पड़ती है, लेकिन ज्येष्ठ महीने की अमावस्या तिथि इसलिए भी खास होती है, क्योंकि इसमें वट सावित्री व्रत (Vat Savitri Vrat) और शनि जयंती (Shani Jayanti) जैसे त्योहार मनाए जाते हैं. हिंदू धर्म में ज्येष्ठ अमावस्या को एक ऐसा विशेष अवसर माना जाता है, जिसमें आस्था और शुद्ध भाव किए कामों से पाप कर्मों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है.

Advertisment

ज्येष्ठ अमावस्या कब है? 

इस साल ज्येष्ठ अमावस्या की दो तिथि बताई जा रही है, जोकि 26 मई और 27 मई है. पंचांग के मुताबिक अमावस्या तिथि की शुरुआत 26 मई दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से हो रही है और 27 मई रात 08 बजकर 31 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. ऐसे में उदायतिथि को देखते हुए 27 मई को ज्येष्ठ अमावस्या मान्य होगी.

 धार्मिक महत्व 

ज्येष्ठ अमावस्या के दिन स्नान, दान, व्रत, पितरों का तर्पण आदि जैसे काम किए जाते हैं. लेकिन यह तिथि पापों से मुक्ति भी दिलाती है. वो भी एक नहीं बल्कि 10 तरह के पापों से. इस वर्ष ज्येष्ठ अमावस्या मंगलवार के दिन पड़ रही है, जिसे भौमवती अमावस्या भी कहा जाएगा. 

बड़ अमावस्या

साथ ही ज्येष्ठ अमावस्या को बड़ अमावस्या भी कहा जाता है, क्योंकि इस दिन वट या बरगद वृक्ष की पूजा होती है. पितरों की आत्मा की शांति के लिए भी इस अमावस्या कई कार्य किए जाते हैं. खासकर इस अमावस्या पर गंगा स्नान करने और दान पुण्य करने से 10 तरह के पापों से मुक्ति मिलती है.

10 तरह के पाप कौन से होते हैं

शास्त्रों में 10 तरह के पापों के बारे में बताया गया है जोकि कायिक, वाचिक और मानसिक होते हैं. कायिक पाप को शारीरिक पाप कहा जाता है जैसे किसी वस्तु की चोरी करना, हिंसा करना और परस्त्री का गमन करना. वाणी द्वारा किए पापों को वाचिक पाप कहते हैं. इसमें झूठ बोलने, अनुचित बोलने, चुगली करने और दूसरों की निंदा करने जैसे पाप शामिल होते हैं. वहीं मानसिक पाप वह होता है जोकि मन से किए जाते हैं. जैसे मन ही मन किसी का अहित सोचना, किसी झूठ में शामिल होना या किसी भी धन संपत्ति हड़पने का विचार मन में लाना.

ज्येष्ठ अमावस्या के दिन ब्रह्म मुहूर्त में हरिद्वार हर की पौड़ी में स्नान करने, मां गंगा के मंत्रों का जाप करने और दान-पुण्य करने से ये सारे पापों का नाश होता है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.) 

Jyeshtha Amavasya importance Jyeshtha Amavasya Jyeshtha Amavasya 2025
      
Advertisment