Hartalika Teej 2025: कब है हरतालिका तीज, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

Hartalika Teej 2025: सनातन धर्म में हरतालिका तीज काफी विशेष माना गया है. यह व्रत काफी कठिन होता है. जिसमें महिलाएं व्रत रखती हैं अन्न और जल का त्याग करती है.

Hartalika Teej 2025: सनातन धर्म में हरतालिका तीज काफी विशेष माना गया है. यह व्रत काफी कठिन होता है. जिसमें महिलाएं व्रत रखती हैं अन्न और जल का त्याग करती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Hartalika Teej 2025

Hartalika Teej 2025

Hartalika Teej 2025 हरातालिका तीज का व्रत भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती है. इस व्रत को करने से महिलाओं के पति की लंबी उम्र होती है और कुवांरी कन्याएं मनचाहा जीवनसाथी पाने की अभिलाषा रखती हैं. यह व्रत काफी ज्यादा कठिन होता है. इसमें महिलाएं 24 घंटे बिना पानी पीए रहकर उपवास करती हैं. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर साफ कपड़े पहनकर मिट्टी से गौरी-शंकर की प्रतिमा बनाकर पूजा की जाती है. आइए आपको बताते है कि कब है हरतालिका तीज का व्रत. 

Advertisment

हरतालिका तीज कब है?

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का आरंभ 25 अगस्त की दोपहर 12.34 बजे होगा, जो 26 अगस्त की दोपहर 01.54 बजे होगा. ऐसे में उदया तिथि की मान्यता होने के कारण इस साल हरतालिका तीज का व्रत 26 अगस्त 2025 को रखा जाएगा.

कैसे करें पूजा?

ब्रह्म मुहूर्त में सबसे पहले उठें, फिर साफ कपड़े पहनें. अब मंदिर की सफाई करें और एक चौकी पर शिव-पार्वती और गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें. इसके साथ ही गौरी शंकर की मिट्टी से प्रतिमा बनाए. फिर "उमामहेश्वरसायुज्य सिद्धये हरतालिका व्रतमहं करिष्ये" मंत्र का उच्चारित करते हुए व्रत का संकल्प लें. अब व्रती महिलाएं अपने 16 श्रृंगार करें और पूजा में धूप, दीप, चंदन, अक्षत, फूल, फल, पान, सुपारी, कपूर, नारियल, बेलपत्र, शमी पत्र आदि आवश्यक सामग्री शामिल करें. एक कलश लें और उसकी स्थापना करें. अब शिव परिवार को स्नान कराएं और धूप-दीप जलाकर पूजा-आरती करें. अगले दिन मां पार्वती को सिंदूर चढ़ाकर व्रत पारण करें.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.) 

hartalika teej Hartalika Teej 2025 Teej 2025 Religion News in Hindi
Advertisment