Grahan 2026: नए साल में लगेंगे 4 बड़े ग्रहण, जानें भारत में कब दिखेगा सूर्य और चंद्र ग्रहण?

Grahan 2026: नया साल 2026 खगोलिय दृष्टि से बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस दौरान दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण देखने को मिलेंगे. ग्रहों और नक्षत्रों में होने वाली इन दुर्लभ घटनाओं को जानने की लोगों में उत्सुकता भी बनी है.

Grahan 2026: नया साल 2026 खगोलिय दृष्टि से बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस दौरान दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण देखने को मिलेंगे. ग्रहों और नक्षत्रों में होने वाली इन दुर्लभ घटनाओं को जानने की लोगों में उत्सुकता भी बनी है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Grahan 2026

Grahan 2026

Grahan 2026: साल 2026 आने ही वाला है और इसके साथ लोगों में खगोलीय घटनाओं को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. आने वाले वर्ष में कुल चार ग्रहण लगेंगे. इनमें दो सूर्य ग्रहण होंगे और दो चंद्र ग्रहण कई ग्रहण भारत में दिखेंगे, जबकि कुछ केवल विदेशों में दिखाई देंगे. ऐसे में आइए जानते हैं 2026 में ग्रहणों की पूरी लिस्ट. 

Advertisment

2026 का पहला सूर्य ग्रहण 

17 फरवरी 2026, मंगलवार को साल 2026 का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा.  इस साल का पहला सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन लगेगा. यह एक वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा, जिसमें सूर्य के चारों ओर अग्नि की तरह चमकदार रिंग दिखेगी, जिसे रिंग ऑफ फायर कहा जाता है. यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अर्जेंटीना और अंटार्कटिका के कुछ हिस्सों में देखा जा सकेगा.

2026 का दूसरा सूर्य ग्रहण 

साल 2026 का दूसरा सूर्य ग्रहण 12 अगस्त 2026, बुधवार को लगेगा. यह वर्ष का दूसरा सूर्य ग्रहण होगा और यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. इस दौरान सूर्य पूरी तरह ढक जाएगा. यह ग्रहण भारत में दृष्टिगोचर नहीं होगा, क्योंकि उस समय यहां रात होगी. यह आर्कटिक, ग्रीनलैंड, आइसलैंड, स्पेन, रूस और पुर्तगाल के कई क्षेत्रों में दिखाई देगा.

2026 का पहला चंद्र ग्रहण 

इसके अलावा साल 2026 का पहला चंद्र ग्रहण 3 मार्च 2026, मंगलवार को लगेगा. यह साल का पहला चंद्र ग्रहण होगा और यह खंडग्रास चंद्र ग्रहण रहेगा. इसमें चांद का केवल कुछ हिस्सा काला दिखाई देता है. यह ग्रहण भारत में दिखेगा. साथ ही यह एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तर अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के कई इलाकों में भी दिखाई देगा. इस ग्रहण का समय शाम 06 बजकर 26 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. जिसकी कुल अवधि 20 मिनट की रहेगी. यह ग्रहण होली के दिन लगेगा. 

2026 का दूसरा चंद्र ग्रहण 

28 अगस्त 2026 को साल 2026 का दूसरा चंद्र ग्रहण लगेगा. यह ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. इसे उत्तर और दक्षिण अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में देखा जा सकेगा.

सूर्य ग्रहण कैसे लगता है?

सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है. इस स्थिति में चंद्रमा अपनी छाया पृथ्वी पर डालता है और सूर्य का प्रकाश कुछ समय के लिए ढक जाता है. यह घटना केवल अमावस्या पर संभव है.

चंद्र ग्रहण क्यों लगता है?

चंद्र ग्रहण तब लगता है जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है. पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है, जिससे वह काला दिखने लगता है. यह घटना केवल पूर्णिमा के दिन होती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Upay: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर की इस दिशा में रखें ये 5 चीजें, मिलेगा धन, सौभाग्य और तरक्की

Chandra Grahan 2026 solar eclipse 2026 chandra grahan date time 2026 surya grahan 2026
Advertisment