Gopashtami 2025 Bhog: इस गोपाष्टमी के दिन गौ माता को जरूर खिलाएं ये चीजें, दूर होंगी सभी परेशानियां

Gopashtami 2025 Bhog: इस साल गोपाष्टमी 30 अक्तूबर 2025 को मनाई जाएगी इस दिन गौ माता की पूजा की जाती है. ऐसे में सवाल उठता है कि गोपाष्टमी पर गौ माता को क्या भोग चढ़ाएं तो आइए जानते हैं.

Gopashtami 2025 Bhog: इस साल गोपाष्टमी 30 अक्तूबर 2025 को मनाई जाएगी इस दिन गौ माता की पूजा की जाती है. ऐसे में सवाल उठता है कि गोपाष्टमी पर गौ माता को क्या भोग चढ़ाएं तो आइए जानते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Gopashtami 2025 Bhog

Gopashtami 2025 Bhog

Gopashtami 2025 Bhog: गोपाष्टमी का त्योहार गाय माता के प्रति श्रद्धा और सम्मान को दर्शाता है क्योंकि हिंदू धर्म में गाय को गौ माता कहा जाता है और उसमें 33 देवी-देवताओं का वास माना जाता है. कार्तिक मास के शुक्स पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाए जाने वाले इस पर्व के दिन भगवान श्री कृष्ण ने पहली बार गौ-चारण लीला शुरू की थी. इसलिए इस पवित्र दिन पर गायों की सेवा और उन्हें कुछ खास चीजें खिलाना अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस साल गोपाष्टमी 30 अक्तूबर 2025 को मनाई जाएगी.

Advertisment

गोपाष्टमी के दिन गाय को क्या खिलाएं? (Gopashtami 2025) 

अगर आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो गोपाष्टमी के दिन गौ माता को हरी घास या ताजा चारा, गुड़, रोटी और फल जैसे केला, चना या गेहूं खिला सकते हैं. मान्यता है कि गाय को ऐसी चीजें खिलानी चाहिए जो उन्हें पसंद हो और उनके लिए  फायदेमंद भी हों. इन चीजों को खिलाना शुभ फल देता है और इसे पुण्य का काम माना जाता है. 

किस तरह का भोग चढ़ाएं 

गोपाष्टमी के दिन आप सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करें और गाय को भी साफ पानी से पोंछकर साफ करें. फिर उनके माथे पर रोली और चंदन लगाएं, फूल चढ़ाएं और फिर प्यार से भोग दें. इतना ही नहीं गौ माता के साथ भूलकर भी जबरदस्ती न खिलाएं और उन्हें आराम से खाना दें. भोग के बाद आरती करें और उनके चारों तरफ एक बार घूमकर प्रणाम करें. ऐसा करना से घर में शांति और सकारात्मकता आती है. साथ ही रुके हुए काम पूरे होने लगते हैं. 

कौन सी चीजें नहीं खिलानी चाहिए? 

अगर आप गोपाष्टमी के दिन गौ माता को प्रसाद चढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं तो उसे पहले आपको इन चीजों को ध्यान रखना बेहद जरूरी है. जैसे उन्हें प्लास्टिक,  बचा हुआ मसालेदार खाना, फफूंदी लगी चीजें और खराब भोजन कभी न खिलाएं. ऐसा करने से गौ माता नाराज हो सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: Gopashtami 2025: कब है गोपाष्टमी? जानिए सही डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Gau Seva Importance Benefits of Cow Service Gopashtami Significance Kartik Shukla Ashtami Krishna and Cow cow worship benefits cow worship Gau Mata Puja Gopashtami 2025 Date Gopashtami 2025
Advertisment