Periods में पूरे शरीर पर इस चीज को लगाती हैं महिला नागा साधु, गंगा स्नान के लिए अपनाती हैं ये खास तरीका

महिला नागा साधु की दुनिया काफी रहस्यमयी होती है. महिला नागा साधु खुद को सांसरिक जीवन से पूरी तरह दूर कर लेती है और ब्रह्मचर्य का पालन करती है.

महिला नागा साधु की दुनिया काफी रहस्यमयी होती है. महिला नागा साधु खुद को सांसरिक जीवन से पूरी तरह दूर कर लेती है और ब्रह्मचर्य का पालन करती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
महिला नागा साधु

महिला नागा साधु Photograph: (Freepik (AI))

महिला नागा साधु कठोर नियमों का पालन करती हैं. वह खुद को सांसरिक जीवन से दूर रखती है. महिला नागा साधु बनने का रास्ता बहुत कठिन होता है. महिला नागा साधु बनने के लिए सांसरिक मोह माया को त्याग कर एक अलग जीवन जीना होता है. वहीं इनकी दुनिया काफी रहस्यमयी होती है. जिसे जानने की हर किसी की इच्छा होती है. महिला नागा साधुओं को भी पीरियड्स की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. ऐसे में दिमाग में आता है कि वो पीरियड्स के दौरान गंगा स्नान कैसे करती है. आइए आपको इसके बारे में बताते है.

Advertisment

महिला नागा साधु के नियम

महिला नागा साधुओं को गंगा स्नान या महाकुंभ के दौरान अमृत स्नान के समय अगर पीरियड्स आ जाते हैं तो ऐसे में उन्हें छूट होती है कि वह गंगाजल को हाथ में लेकर उसे अपने शरीर पर छिड़क लें. इससे मान लिया जाता है कि महिला नागा साधु ने गंगा स्नान कर लिया है. हालांकि, उन्हें गंगा तट पर जाने की अनुमति नहीं होती है. वे सिर्फ अपने शिविर में ही रहती हैं और वहीं जल में गंगाजल मिलाकर उससे स्नान करती हैं. पीरियड्स के दौरान महिला नागा साधु साधना नहीं कर सकती हैं, इसलिए वे मानसिक जाप करती हैं.

शरीर पर राख लपेटती हैं

पीरियड्स के दौरान महिला नागा साधु एक छोटे से वस्त्र का इस्तेमाल करती हैं. उसे बहाव के स्थान पर लगाया जाता है. पीरियड्स दौरान महिला नागा शिविर में जल स्नान करती हैं. पीरियड्स के दिनों में महिला नागा जप करती हैं और पूरे शरीर में राख लपेटे रहती हैं. 

क्या है प्रक्रिया 

महिला नागा साधु बनने की प्रक्रिया नागा साधुओं की तरह 10-12 साल में पूर्ण होती है. लेकिन इसके लिए महिलाओं के मापदंड अलग होते हैं. जहां ब्रह्मचर्य का पालन करने के लिए पुरुषों का जननांग निष्क्रिय कर दिया जाता है, तो वहीं महिलाओं को ब्रह्मचर्य के पालन का संकल्प लेना होता है. इसके चलते कई महिलाओं को ये साबित करने में 10 से 12 सालों का समय लग जाता है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

 

Religion News in Hindi Religion News Female Naga Sadhu Ganga Snan religion news hindi Mahila Naga Sadhu Mahila Naga Sadhu Clothes Mahila naga sadhu kaun hai periods Dharma Aastha bath during periods Mahila Naga Sadhu Life
      
Advertisment