/newsnation/media/media_files/2025/11/08/female-eye-blinking-meaning-2025-11-08-09-12-57.jpg)
Female Eye Blinking Meaning
Female Eye Blinking Meaning: आंख का फड़कना आम बात है जो कभी भी किसी के साथ हो सकती है. कई बार हम इसे नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष और समुद्रशास्त्र में इसे भविष्य से जोड़कर देखा जाता है? खासतौर पर महिलाओं की दायीं आंख फड़कने को लेकर अलग-अलग मान्यताएं है. कुछ लोग इसे अशुभ मानते हैं तो कुछ इसे किसी आने वाली घटना का संकेत समझते हैं. ऐसे में चलिए सामुद्रिक शास्त्र से जानते हैं महिलाओं की आंख का फड़कना शुभ होता है या अशुभ और इसका क्या मतलब हो सकता है.
क्या होता है आंखों के फड़कने का मतलब?
बाईं आंख फड़कने से क्या होता है
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, आंखों का फड़कना कई बार सामान्य शारीरिक क्रिया भी होती है, लेकिन ज्योतिष के अनुसार यह शुभ और अशुभ संकेत भी दे सकता है. माना जाता है कि अगर किसी महिला की बाईं आंख फड़कती है तो यह शुभ संकेत है यानी उसे कोई खुशी मिलने वाली है. वहीं अगर पुरुष की बाईं आंख फड़कती है तो यह अशुभ माना जाता है. ऐसा होने पर जीवन में किसी तरह की परेशानी या दुख की संभावना जताई जाती है.
दायीं आंख फड़कने से क्या होता है
दायीं आंख फड़कना किसी के साथ झगड़े और अनबन होने का भी संकेत हो सकता है. साथ ही दायीं आंख फड़कने से काम में रुकावट भी आ सकती है. ऑफिस में दिक्कत में किसी से बहस हो सकती है. आप दबाव महसूस कर सकती हैं.
महिलाओं की आंख फड़कना शुभ होता है या अशुभ?
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, महिलाओं की बाईं आंख का फड़कना शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपका कोई कार्य बनने वाला है. साथ ही आपको कोई बड़ी खुशखबरी भी मिल सकती है. या फिर आपको नौकरी-करियर में भी तरक्की मिल सकती है.
क्याकरेंउपाय?
समुद्रिकशास्त्रकेअनुसार, जबभीआंखफड़केतोघरकेमंदिरमेंघीकादीपकजलानाचाहिए. साथहीदेवीलक्ष्मीकोखीरभीचढ़ासकतेहैं. इसकेअलावाआपपअन्नकाभीदानकरसकतीहैं. जबभीदायींआंखफड़केतोआंखमेंगंगाजलडालसकतेहैंऔरईश्वरसेप्रार्थनाकरें.
यह भी पढ़ें: Saubhagya Sundari Teej 2025: सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत आज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us