Dhirendra Shashtri Interview: हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर CM ममता के खिलाफ धीरेंद्र शास्त्री ने डाला ये बयान

Dhirendra Shashtri Interview: पश्चिम बंगाल में सीएम ममता के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'रात के 12:30 बजे एक लड़की अकेले क्यों घूम रही थी', बागेश्वर धाम से धीरेंद्र शास्त्री ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Dhirendra Shashtri Interview: पश्चिम बंगाल में सीएम ममता के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'रात के 12:30 बजे एक लड़की अकेले क्यों घूम रही थी', बागेश्वर धाम से धीरेंद्र शास्त्री ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

Dhirendra Shashtri Interview: महिला सुरक्षा और सरकार की जिम्मेदारी को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'रात के 12:30 बजे एक लड़की अकेले क्यों घूम रही थी', बागेश्वर धाम से धीरेंद्र शास्त्री ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि किसी को भी यह कहने का अधिकार नहीं है कि लड़की आधी रात को बाहर क्यों निकली.

Advertisment

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, 'हो सकता है वो किसी जरूरी काम से निकली हो, ड्यूटी पर जा रही हो या बस टहलने ही निकली हो. इसका मतलब ये नहीं कि वो गलत है या कोई गलती कर रही है. अगर किसी के साथ अत्याचार हो रहा है तो यह उस राज्य के प्रशासन और कानून-व्यवस्था की नाकामी है, न कि लड़की की गलती.' उन्होंने कहा कि कानून का डर अपराधियों में इतना होना चाहिए कि वह अपराध करने से पहले सौ बार सोचें. 'आज देश में यह डर दिखाई नहीं पड़ता. अगर होता तो इतनी दरिंदगी और अपराध न बढ़ते,' शास्त्री ने कहा.

हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री

जब धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया कि क्या पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, तो उन्होंने कहा, 'सिर्फ बंगाल नहीं, पूरे देश में हो रहा है.' हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे हाल ही में बंगाल जाकर काली माता के दर्शन कर चुके हैं और वहां की स्थिति को लेकर अपनी सामर्थ्य के अनुसार प्रयास कर रहे हैं.

अपनी चल रही हिंदू राष्ट्र पदयात्रा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य हिंदुओं को एकजुट करना और समाज में धार्मिक चेतना बढ़ाना है. शास्त्री ने बताया कि अब तक यात्रा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश तक पहुंच चुकी है, अगला पड़ाव दिल्ली और हरियाणा रहेगा.

पीएम से करीबी रिश्ते पर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने करीबी रिश्ते पर उन्होंने कहा, 'हम प्रधानमंत्री जी के छोटे भाई हैं, किसी पार्टी के नहीं. हमें कोई राजनीतिक जिम्मेदारी नहीं मिली है, बस यही दायित्व है कि प्रधानमंत्री जी निरोगी रहें और देश के लिए कार्य करते रहें.' वृंदावन प्रवास के दौरान प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि बाबा प्रतिदिन डायलिसिस पर हैं, पर स्वस्थ हैं और उन्होंने बागेश्वर धाम की पदयात्रा के लिए आशीर्वाद भी दिया है.

यह भी पढ़ें: Allegations on Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री की एकता यात्रा पर लगे गंभीर आरोप, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने सनातन धर्म के अस्तित्व को बताया बड़ा खतरा

Baba Bageshwar Baba Dhirendra Shastri Acharya Dhirendra Shastri News Baba Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Shastri
Advertisment