Pitru Paksha 2023: कभी नहीं लगेगा पितृ दोष, इन 10 बातों का पितृ पक्ष में रखें खास ख्याल 

Pitru Paksha 2023: पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए अगर आप पितृपक्ष के दौरान कुछ बातों का ख्याल रखते हैं तो इससे आपको हमारे आपके पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. हिंदू धर्म (religion) में पितृ पक्ष का समय बहुत ही महत्त्वपूर्ण माना जाता है.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
You will never feel Pitra Dosh take care of these 10 things in Pitru Paksha 2023

Pitru Paksh 2023( Photo Credit : News Nation)

Pitru Paksha 2023: हर साल पितृ पक्ष में लोग अपने प्रिय सगे सम्बंधियों का श्राद्ध करते हैं तो अब इस लोक में नहीं रहे. ऐसा माना जाता है कि आपके पितर पितृ पक्ष के दौरान धरती पर आते हैं और आपको आशीर्वाद देखकर जाते हैं. ऐसे में उनके मान-सम्मान में उनकी पसंद की चीज़े सात्विक तरह से बनाकर मंदिर में पंडित को खिलायी जाती है. हम आपको कुछ ऐसी अहम जानकारी दे रहे हैं जिनका पालन करने वाले किसी भी व्यक्ति को कभी पितृदोष नहीं लगेगा. अगर आप अपने पितरों को खुश करना चाहते हैं उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि आपको पितृ पक्ष के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना चाहिए. 

Advertisment

पितृपक्ष में इन 10 बातों का रखें ख्याल 

- श्राद्ध के दौरान पितृपक्ष में सात्विक भोजन करना या करवाना उत्तम होता है. 

- पितृ पक्ष के 16 दिनों तक अगर आप भोजन की सामग्रियों में लहसुन और प्याज का इस्तेमाल नहीं करते तो भी आपको इससे पुण्यफल की प्राप्ति होती है. 

- पितरों के श्राद्ध के दिन जब तक ब्राह्मण को भोजन न करा दें तब तक खुद भी भोजन ग्रहण न करें. यह आपके पितर के प्रति आपकी श्रद्धा को व्‍यक्‍त करता है.

- श्राद्ध पक्ष या पितृपक्ष में भूल से भी कुत्ते, बिल्ली, गाय या किसी भी जानवर को मारना नहीं चाहिए. 

- मान्यता है कि आपके पितर इसी रूप में आपको देखने आते हैं.  इन दिनों पूर्वज इस रूप में भी धरती का भ्रमण करते हैं. 

- कौवों, पशु-पक्षियों को अन्न-जल देना फलदायी होता है. इन्हें भोजन देने से पूर्वज संतुष्ट होते हैं. 

- पितरों का श्राद्ध-कर्म करने वाले को इन दिनों ब्रह्मचर्य का पालन जरूर करना चाहिए. 

- खान पान में पूर्णतः सात्विकता बरतनी चाहिए. मांस-मछली, मदिरा आदि का सेवन कतई नहीं करना चाहिए.

- पितरों का श्राद्ध उनके निधन की तिथि पर ही करना चाहिए, किसी कारणवश अगर आपको ये तिथि ना पता हो तो आप सर्वपितृ अमावस्या के दिन उनके नाम का श्राद्ध जरुर करें. 

- श्राद्ध क्रिया करने वाले व्यक्ति को बाहर का बना हुआ खाना नहीं खाना चाहिए.

तो आप इस साल पितृपक्ष के दौरान इन सभी बातों का खास ख्याल जरुर करें. हिंदू धर्म (religion) में अगर कोई पितरों का मान सम्मान नहीं करता, इनकी तिथि पर उनका श्राद्ध तर्पण नहीं करता या करवाता तो इससे उन्हें पितृ दोष लगता है. जिसकी वजह से आपकी लाख कोशिशों के बाद भी आपको लाभ नहीं मिलते. 

Disclaimer: Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion 

Religion News in Hindi Religion Religion News pitru paksha Pitar pitru paksha 2023
      
Advertisment