Advertisment

Yogini Ekadashi 2023: जानें कब है योगिनी एकादशी, 13 या 14 जून? इस बार भगवान शिव और विष्णु पूजा का बना है शुभ मुहूर्त

योगिनी एकादशी हर साल आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Yogini Ekadashi 2023

Yogini Ekadashi 2023( Photo Credit : social media )

Advertisment

Yogini Ekadashi 2023: योगिनी एकादशी हर साल आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. इस बार योगिनी एकादशी की तिथि सुबह से शुरु होकर अगले दिन सुबह में समाप्त हो जाएगी. इसलिए लोगों में संशय की स्थिति है कि योगिनी एकादशी का व्रत 13 जून को रखना सही है या फिर 14 जून को है. बता दें, इस बार योगिनी एकादशी पर भगवान विष्णु और भगवान शिव का बेहद सुंहर योग बना है. क्योंकि योगिनी एकादशी पर शिवावास भी है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में योगिनी एकादशी व्रत का सही तारीख क्या है, पूजा मुहूर्त क्या है, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. 

ये भी पढ़ें - Shashraj Yog 2023 : 16 जून को बनेगा शश राजयोग, इन राशि वालों को होगा व्यापार में लाभ

जानें योगिनी एकादशी का सही तारीख क्या है? 
हिंदू कैलेंडर के हिसाब से आषाढ़ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि दिनांक 13 जून को सुबह 09 बजकर 28 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 14 जून को सुबह 08 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. दोनों दिन ही योगिनी एकादशी तिथि है, लेकिन उदया तिथि का खास महत्व होता है. इसलिए, इस आधार पर आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी की उदयातिथि दिनांक 14 जून दिन बुधवार को है. उस दिन सुबह 08 बजकर 48 मिनट तक ही एकादशी है. सेकिन योगिनी एकदाशी का व्रत दिनांक 14 जून को ही रखना उचित रहेगा. दिनांक 13 जून तो योगिनी एकादशी की तिथि सूर्यास्त के बाद प्रारंभ हो रही है. 

योगिनी एकादशी पर बना रहा है भगवान विष्णु और शिव पूजा का सुंदर संयोग
दिनांक 14 जून को योगिनी एकादशी पर हरिहर की पूजा का सुंदर योग बना हुआ है. यहां हरि का अर्थ भगवान विष्णु है और हर का अर्थ है भगवान शिव. इसलिए दोनों को मिलाकर हरिहर कहा जाता है. 

इस दिन बन रहा है पूजा का शुभ 3 मुहूर्त
योगिनी एकादशी के दिन सुबह में पूजा के 3 मुहूर्त हैं. पहला मुहूर्त सुबह 05 बजकर 23 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 07 मिनट तक रहेगा. 
दूसरा मुहूर्त सुबह 07 बजकर 07 मिनट से लेकर 08 बजकर 52 मिनट तक रहेगा. 
तीसरा मुहूर्त सुबह 10 बजकर 37 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. 

योगिनी एकादशी व्रत का पारण कब है ? 
योगिनी एकादशी का पारण दिनांक 15 जून को सुबह 05 बजकर 23 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 10 मिनट के मध्य तक रहेगा. इसी दिन द्वादशी तिथि सुबह 08 बजकर 32 मिनट तक ही है. 

shivvas on Yogini Ekadashi 2023 Yogini Ekadashi 2023 puja muhurat kab hai Yogini Ekadashi 2023 Yogini Ekadashi 2023 date when is Yogini Ekadashi 2023 Yogini Ekadashi 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment