Yogini Ekadashi 2022 Mahatva: योगिनी एकादशी व्रत से हुआ था पांडवों का उद्धार, जानें क्या है महाभारत से जुड़ा रहस्य और चमत्कार

Yogini Ekadashi 2022 Mahatva: पांडव भाइयों में भीम को छोड़कर सभी भाई हर माह दो एकादशी व्रत रखा करते थे. एक बार धर्मराज युधिष्ठिर ने भगवान ​श्रीकृष्ण से आषाढ़ कृष्ण एकादशी व्रत के महत्व को बताने का निवेदन किया.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Yogini Ekadashi 2022 Mahatva

योगिनी एकादशी व्रत से हुआ था पांडवों का उद्धार, जानें वो चमत्कार ( Photo Credit : News Nation)

Yogini Ekadashi 2022 Mahatva: योगिनी एकादशी व्रत आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष में होता है. इस बार योगिनी एकादशी व्रत 24 जून दिन शुक्रवार को है. इस दिन भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं. पूजा के समय योगिनी एकादशी व्रत कथा सुनते या पढ़ते हैं. योगिनी एकादशी यानी आषाढ़ कृष्ण एकादशी तिथि 23 जून को रात 09:41 बजे से प्रारंभ हो रही है और इसका समापन 24 जून को रात 11:12 बजे हो रहा है. 24 जून को योगिनी एकादशी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और सुकर्मा योग बन रहे हैं. ये दोनों ही योग पूजा पाठ की दृष्टि से शुभ हैं. आइए जानते हैं कि किसी भी व्यक्ति को योगिनी एकादशी व्रत क्यों रखना चाहिए और क्या है इसका महत्व.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Yogini Ekadashi 2022 Dont's: योगिनी एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, रुष्ट हो जाते हैं विष्णु भगवान

योगिनी एकादशी व्रत का महत्व
पांडव भाइयों में भीम को छोड़कर सभी भाई हर माह दो एकादशी व्रत रखा करते थे. एक बार धर्मराज युधिष्ठिर ने भगवान ​श्रीकृष्ण से आषाढ़ कृष्ण एकादशी व्रत के महत्व को बताने का निवेदन किया. भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर से कहा-

1. आषाढ़ कृष्ण एकादशी व्रत को योगिनी एकादशी व्रत कहते हैं. यह इस नाम से ही प्रसिद्ध है.

2. जो लोग योगिनी एकादशी का व्रत करते हैं, उनके समस्त पाप मिट जाते हैं.

3. योगिनी एकादशी व्रत करने से मृत्यु के बाद नरक लोक के कष्टों को नहीं भोगना पड़ता है.

4. जो योगिनी एकादशी व्रत रखते हैं, उनको मृत्यु के बाद यमदूत नहीं, देवदूत लेने आते हैं. उस व्यक्ति की आत्मा को स्वर्ग में स्थान प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें: Yogini Ekadashi 2022 Special: देवों के सोने से पहले क्यों योगिनी एकादशी को माना जाता है खास, जानें इसकी वजह

5. योगिनी एकादशी व्रत के पुण्य और भगवान विष्णु की कृपा से व्यक्ति को मोक्ष भी प्राप्त होता है.

6. जो व्यक्ति योगिनी एकादशी व्रत करता है, उसे 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने का पुण्य लाभ प्राप्त होता है.

योगिनी एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के जीवन में सुख और समृद्धि का वास होता है. साथ ही भगवान विष्णु जी के साथ- साथ मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार योगिनी एकादशी व्रत करने से मृत्यु के बाद नरक लोक के कष्टों को नहीं भोगना पड़ता है. योगिनी एकादशी का व्रत श्रद्धापूर्वक करने से व्यक्ति के कुष्ठ रोग या कोढ़ पूरी तरह ठीक हो जाते हैं और अनजाने में किए गए पाप भी नष्ट हो जाते हैं.

Yogini Ekadashi 2022 उप-चुनाव-2022 Yogini Ekadashi 2022 Puja vidhi Yogini Ekadashi 2022 upay Yogini Ekadashi 2022 mahatva Yogini Ekadashi 2022 shubh muhurt
      
Advertisment