Sambhal Shiv Mandir News: 46 साल पहले मंदिर में क्यों लगा था ताला, जानें संभल के शिव मंदिर की पूरी कहानी

Sambhal Shiv Mandir News: धर्म के नाम पर संभल में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. 46 साल पहले संभल के शिव मंदिर में लगे ताले को जब से प्रशासन ने खोला है तब से यहां कि स्थिति और भी नाजुक बनी हुई है.

Sambhal Shiv Mandir News: धर्म के नाम पर संभल में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. 46 साल पहले संभल के शिव मंदिर में लगे ताले को जब से प्रशासन ने खोला है तब से यहां कि स्थिति और भी नाजुक बनी हुई है.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
full-story-of-sambhal-shiv-temple

Sambhal Shiv Mandir News

Sambhal Shiv Mandir News: संभल के खग्गू सराय इलाके में दीपसराय के पास स्थित 46 साल से बंद पड़े एक पुराने शिव मंदिर की खुदाई के दौरान प्राचीन अवशेष मिलने का मामला सामने आया है. मंदिर के पास बंद पड़े कुएं की खुदाई में अब तक माता पार्वती और गणेश जी की खंडित मूर्तियां मिली हैं. माना जा रहा है कि मंदिर को बंद किए जाने से पहले इसे क्षति पहुंचाई गई थी.खुदाई में मिले अवशेषों को पुलिस और प्रशासन की टीम को सौंप दिया गया है. अब इन मूर्तियों की प्रामाणिकता और ऐतिहासिक महत्व की जांच की जाएगी. वहीं, मंदिर परिसर में स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है, और पूजा-अर्चना जारी है.

46 साल पहले मंदिर में क्यों लगा था ताला? 

Advertisment

ये मंदिर 1978 के बाद से बंद था. उस समय संभल में महात्मा गांधी मेमोरियल डिग्री कॉलेज से जुड़ा विवाद शुरू हुआ था. कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य बनने को लेकर मंजर शफी और ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप हुए. इसके बाद होली के समय दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ा, जिसमें चबूतरा और खोखा बनाने को लेकर विवाद हुआ. 28 मार्च को कॉलेज में उपाधि वितरण के दौरान मामला और बढ़ गया. 29 मार्च को हुए घेराव में अराजक तत्वों के शामिल होने और अफवाहों के चलते दंगा फैल गया. इस घटना के बाद से मंदिर बंद रहा, जो अब 46 साल बाद खुला है.

स्थानीय लोगों ने मंदिर को प्राचीन संभलेश्वर महादेव मंदिर का नाम दिया है. दीवारों पर हर-हर महादेव के नारे लिखे गए हैं. लोग यहां जल चढ़ाने और पूजा करने पहुंच रहे हैं. मंदिर के पास स्थित कुएं की खुदाई करीब 15 फीट तक हो चुकी है और यह कार्य अभी भी जारी है. माना जा रहा है कि और भी प्राचीन अवशेष या मूर्तियां कुएं से प्राप्त हो सकती हैं. प्राचीन मूर्तियां मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. संभल बॉर्डर पर सख्त नाकेबंदी की गई है, और बाहर से आने वाले सभी वाहनों और लोगों की कड़ी चेकिंग की जा रही है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi रिलिजन न्यूज Sambhal News shiv mandir Sambhal Violence Sambhal Violence Update
Advertisment