Should Not Wear Gold: हिंदू ज्योतिष शास्त्र में हर धातु का विशेष महत्व और उसके स्वामी ग्रह के बारे में बताया गया है. सोने के गहने पहनने के सपने तो सब देखते हैं, लेकिन क्या आप जाते हैं कि सोना हर किसी को शुभ फल नहीं देता. सोना कीमती धातु है, ज्यादातर लोग इसके गहने पहनना पसंद करते हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार अगर कुंडली में गुरु की स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं तो सोने धारण करना चाहिए. लेकिन जब किसी की कुंडली में गुरु नीच में विराजमान हो जाएं तो ऐसी स्थिति में गलती से भी सोना नहीं पहनना चाहिए. ये कीमती गहना आपको कंगाल बना देता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन 3 राशियों को सोने के गहने पहनने से बचना चाहिए.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लोगों को गलती से भी सोने का धारण नहीं करना चाहिए. इससे इनके कामकाज पर असर पड़ता है. बेवजह का तनाव बना रहेगा. घर में अशांति आएगी, करियर में जहां भी आगे कदम उठाएंगे किसी न किसी कारण वो आगे बढ़ नहीं पाएंगे. इन लोगों के साथ सोना खोने या चोरी होने के योग भी बन जाते हैं. आर्थिक लाभ चाहते हैं तो आप सोने के धातु से बनीं चीजों से जितना हो सके दूर रहें.
कुंभ राशि
अगर कुंडली के अनुसार आपकी राशि कुंभ है तो आप सोने का गहना पहनने से बचें. इससे आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है, परिवार में क्लेश बढ़ना, करियर का रुक जाना, कारोबार में हानि या चोरी ये सब इस धातु के बुरे परिणाम मिलने से होता है.
मकर राशि
अगर आपकी राशि मकर है तो आपके लिए भी सोना शुभ नहीं है. इन लोगों को सेहत पर विपरीत असर देखने को मिलेगा. सोना आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा पैदा करेगा जिससे आए दिन आपको क्लेश, आर्थिक नुकसान या तनाव महसूस होंगे. अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो ध्यान दें कि सोना तो नहीं पहना.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)