Gold Jewellery Astro: सोने का कौन सा गहना आपको क्या सुख देता है, जानें सोना पहनने के फायदे और नुकसान

Gold Jewellery Astro: करवा चौथ, धन तेरस और दीवाली जैसे कई बड़े त्योहार आ रहे हैं जिन पर लोग सोने के गहने खरीदना शुभ मानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सा गहना आपको क्या सुख देते है.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Gold Jewellery Astro

Gold Jewellery Astro( Photo Credit : news nation)

Gold Jewellery Astro: महिला हो या फिर पुरुष सोने और चांदी के गहने तो सभी पहनते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं किस गहने को पहनने से क्या फायदा होता है. क्या आप कोई भी गहना कभी भी पहन लेते हैं तो हम आपको एस्ट्रो के अनुसार बताते हैं कि किस गहने को पहनने का क्या महत्त्व है. अगर आप ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कोई भी गहना धारण करते हैं तो इससे आपको क्या लाभ मिलेगा और आपके जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा जान लें. आप पर सुंदर दिखने वाला गहना अगर आपकी किस्मत का गहना भी बन जाए तो फिर आपके काम अपने आप ही बनने शुरु हो जाते हैं. तो आइए जानते हैं कि सोने या चांदी के गहने को पहनने का क्या लाभ है. 

Advertisment

सोने के गहने पहनने के फायदे और नुकसान (Gold & Silver Jewellery Astro)

- किसी व्‍यक्‍ति को सम्‍मान या राजकीय अधिकारियों से सहयोग प्राप्‍त करना है तो उसे सोना अवश्‍य धारण करना चाहिए.

- विवाह के कई साल बाद भी यदि किसी के संतान नहीं हो रही है तो उसे अनामिका ऊंगली में सोने की अंगूठी पहनने से लाभ होता है. 

- एकाग्रता बढ़ाने के लिए तर्जनी यानि इंडैक्‍स फिंगर में सोने की अंगूठी पहनने से आपको फायदा होगा.

- दांपत्‍य अथवा वैवाहिक जीवन में खुशियां लाने के लिए गले में सोने की चेन पहनें.

- घर में सोना रखना है तो उसे ईशान या नैऋत्‍य कोण में ही रखें और ध्‍यान रहे इसे हमेशा लाल कपड़े में बांधकर ही रखें.

- सोना धारण करना मेष, कर्क, सिंह और धनु राशि वाले जातकों के लिए शुभ होता है और वृश्चिक और मीन राशि वालों को ये मध्‍यम फल देता है.

- वृषभ, मिथुन, कन्‍या, तुला,मकर और कुंभ राशि वाले लोगों के लिए सोना पहनना अच्‍छा नहीं माना जाता.

- लोहे, कोयले या शनि से संबंधित धातु का व्‍यापार करने वाले लोगों को सोना धारण नहीं करना चाहिए.

- अत्‍यंत क्रोधी और बड़बोले जातक भी सोने के आभूषण न पहनें. 

यह भी पढ़ें: Gold Jewellery Vastu Tips: किस दिशा में रखें सोने के गहने कि तेज़ रफ्तार से मिले तरक्की

तो आप अगर इस त्योहार करवा चौथ, धनतेरस और दीवाली पर सोने के गहने खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें. जीवन में ज्योतिष का गहरा प्रभाव पड़ता है ऐसे में अगर आप सोने के गहने अपने ग्रहों की चाल के आधार पर धारण करते हैं तो इससे आपको कई गुना ज्यादा फायदा मिलता है. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

Religion News in Hindi Gold Jewellery astro tips Religion gold jewellery Gold Jewellery benefits Gold Jewellery News diwali karva chauth astro tips benefits of wearing gold astrology Dhanteras Religion News
      
Advertisment