Advertisment

Lord Ganesha Mythological Story: भगवान गणेश का असली मस्तक कटने के बाद कहां गया, क्या आज भी धरती पर है मौजूद

Lord Ganesha Mythological Story: गणेश चतुर्थी इस साल 7 सितंबर को है. अगले 10 दिनों तक भगवान गणेश के जयकारों की गूंज हर ओर सुनायी देगी. क्या आप ये जानते हैं कि उनका सिर धड़ से अलग होकर कहां गया...

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Lord Ganesha Mythological Story

Lord Ganesha Mythological Story

Advertisment

Lord Ganesha Mythological Story: हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान गणेश का सिर भगवान शिव ने धड़ से अलग कर दिया था, लेकिन जब माता पार्वती को ये पता चला तो वो बहुत दुखी हुई जिससे तीनों लोक कांप गए. शिव जी ने माता पार्वती के दुख को कम करने के लिए गणेश जी को फिर से जीवित करने के बारे में सोचा. भगवान शिव ने अपने गणों से कहा कि जो भी पहला सिर तुम्हे मिले तुम ले आना. उन्हे एक हाथी का सिर मिला, जब वो उसे लेकर आए तो भगवान शिव ने अपनी दिव्य शक्तियों से हाथी का सिर गणेश को लगाकर उसे पुन: जीवित कर दिया. अब ये कथा तो ज्यादातर लोग जानते हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि वो सिर जो धड़ से अलग होकर गिरा वो कहां गया और फिर उस सिर का क्या हुआ. 

पाताल भुवनेश्वर गुफा में है गणेशजी का असली मस्तक

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव ने गणेशजी का असली मस्तक एक गुफा में रखा था. इस गुफा को अब पाताल भुवनेश्वर गुफा के नाम से जाना जाता है. जो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में गंगोलीहाट से लगभग 14 किलोमीटर दूर स्थित है. पाताल भुवनेश्वर गुफा में भगवान गणेश की एक अद्भुत मूर्ति विराजमान है जिसे आदि गणेश भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस गुफा की खोज कलियुग में आदि शंकराचार्य ने की थी जबकि द्वापर युग में पांडवों ने भी इस गुफा को खोजा था. यह माना जाता है कि भगवान शिव स्वयं इस गुफा में रखे गणेशजी के कटे हुए मस्तक की रक्षा करते हैं.

इस गुफा का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व अत्यधिक है. जो भी इस गुफा में जाता है उसे भगवान गणेश के दिव्य स्वरूप के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होता है. पाताल भुवनेश्वर गुफा भारतीय संस्कृति और अध्यात्म के अद्भुत धरोहरों में से एक है जो आज भी भगवान गणेश के असली मस्तक की पूजा का स्थल बनी हुई है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Diwali 2024 lord ganesh Religion News in Hindi lord ganesha Mythological Story ganesh chaturthi 2024 ganesh chaturthi रिलिजन न्यूज
Advertisment
Advertisment
Advertisment