/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/12/when-is-karva-chauth-know-the-date-auspicious-time-and-exact-time-of-moonrise-93.jpg)
Karwa Chauth 2023 Kab Hai( Photo Credit : Social Media)
Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का त्योहर हर हिंदू सुहागन स्त्री के लिए खास होता है. पति की लंबी उम्र के लिए विवाहित स्त्रियां इस दिन निर्जला व्रत करती हैं. हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवाचौथ का त्योहार मनाया जाता है. चौथ माता और गणपति की इस दिन विशेष पूजा की जाती है. पंजाब में इस त्योहार की धूम ज्यादा देखने को मिलती है. सास अपनी बहू को सुबह के समय सर्गी देती है जिसे खाकर विवाहित महिलाएं उपवास का संकल्प लेती हैं और रात में चांद देखने के बाद उसे अर्घ्य देकर और पति की पूजा करके उसके हाथों पानी पीकर ये व्रत खोला जाता है. जिनकी शादी के बाद पहले करवाचौथ का त्योहार होता है वो इसे और भी धूमधाम से मनाती हैं. आइए जानते हैं इस साल करवाचौथ कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है और चंद्रोदय का सही समय क्या होगा.
करवाचौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त
1 नवंबर 2023 को शाम 05:44 बजे से रात 07:02 बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त है. यानि जो भी महिलाएं इस दिन व्रत रख रही हैं वो 1 घंटे 17 मिनट के समय के बीच ही पूजा कर लें.
बहुत सारी सुहागन महिलाएं लोटे में पानी और थाली में सूखे मेवे, मट्ठियां और मिठाई और आटे का दीपक जलाकर करवाचौथ की कथा सुनती हैं. करवाचौथ की कथा के दौरान थाली भी फेरने की रस्म होती है.
करवाचौथ चंद्रोदय का सही समय
करवा चौथ का चांद इस साल 1 नवंबर 2023 को रात 08:26 बजे निकलेगा. चंद्रमा की पूजा के बिना ये व्रत पूरा नहीं माना जाता है. पंचांग देखकर ये समय निकाला जाता है.
तो आप भी अगर इस साल करवाचौथ का व्रत रखने वाली है तो दिन नोट कर लें. पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय भी जान लें. किसी भी व्रत या त्योहार की तैयारी अगर पहले से ही कर ली जाए तो उस दिन उसे सेलिब्रेट करने में ज्यादा आनंद आता है.
इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए.