What foods will increase my luck? : अच्छा खाना किसे पसंद नहींआता लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाना अगर आप दिन वार के अनुसार खाते हैं तो आपकी किस्मत पर चार चांद लगा सकते हैं. हमें किस दिन कौन सा भोजना करना चाहिए इस बारे में हमारे प्राचीन ऋषि मुनियों ने हर जानकारी हासिल कर ली थी. एक तरह से कहें तो वो एक डायट चार्ट था जो आपकी सेहत और ग्रहों के मेल से बनाया गया था. तो आपको किस दिन क्या खाना चाहिए जिससे आपकी सेहत और ग्रह दोनों ठीक रहें आपको ग्रहों से ऐसे शुभ फल मिलें कि आप दिन दोगुनि और रात चौगुनी तरक्की करने लगें आइए जानते हैं.
01. सोमवार - इस दिन सुबह के समय दुध, चावल, चीनी से खीर बनाकर खाएं इस दिन खीर खाने से चंद्रमा का अशुभ प्रभाव कम होता है और शुभ प्रभाव बढ़ता है.
02. मंगलवार - इस दिन मसूर की दाल खाएं. मसूर की दाल के अलावा गुड़, अनार, जौ और शहद खाने से मंगल के अशुभ प्रभाव कम होते हैं और शुभ प्रभाव बढ़ता है.
03. बुधवार - इस दिन हरी सब्जी खाएं. हरी सब्जी खाने से बुध का अशुभ प्रभाव कम होता है और शुभशु प्रभाव बढ़ता है.
04. गुरूवार - इस दिन पीली खिचड़ी खाए जिसे चावल, चने दी दाल ...हल्दी, नमक डालकर बनाएं इस दिन खिचड़ी खाने से गुरू के अशुभशु प्रभाव कम होता है और शुभशु प्रभाव बढ़ता है.
05. शुक्रवार- इस दिन खीर खाए इसके अलावा त्रिफला, दाल चीनी, कमलगट्टा, मिश्री, मूली मू और सफेद शलजम खाने से भी चंद्रमा और शुक्रशु ग्रहों के अशुभशु प्रभाव कम होता है और शुभशु प्रभाव बढ़ता है.
06. शनिवार - इस दिन तिल, उड़द, काली मिर्च, मूंगफली का तेल, अचार, लौंग, तेज पते तथा काले नमक को अपने खाने में जरुर शामिल करें इससे आपको शनि के शुभ फल मिलेंगे.
07. रविवार - इस दिन बिना नमक का भोजन करने से सूर्य का अशुभ प्रभाव कम होता है और शुभ प्रभाव बढ़ता है.
लेकिन एक बात का ध्यान रखें सबका शरीर एक सा नहीं होता बीमारियां भी अलग-अलग होती हैं इसलिए कोई भी दिक्कत हो तो डॉक्टर की सलाह जरुर ले लीजिएगा. वो सबसे ज्यादा जरुरी होता है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
Source : News Nation Bureau