Navpancham Yoga: 559 साल बाद बना 7 नवपंचम योग, इन 3 राशियों को चमकेगी किस्मत, अपार धन से भर जाएंगे भंडार

Navpancham Yoga: समय-समय पर ग्रहों की बदलती चाल से कुछ विशेष योगों का निर्माण होता है. इस बार 559 साल बाद 7 नवपंचम योग का निर्माण हुआ है. ये योग कैसे बनता है और इससे किन राशियों को लाभ मिल रहा है आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
Navpancham Yoga

Navpancham Yoga Photograph: (News Nation)

Navpancham Yoga: नवपंचम राजयोग एक विशेष ज्योतिषीय योग है जो व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता का प्रतीक माना जाता है. ये योग तब बनता है जब जातक की कुंडली में नवम और पंचम भाव आपस में शुभ दृष्टि रखते हैं या अच्छे ग्रहों के साथ स्थित होते हैं. वर्तमान में गुरु-केतु, मंगल-शनि, मंगल-शुक्र, बुध-गुरु, चंद्र-राहु 7 नवपंचम योग बना रहे हैं. नवपंचम राजयोग तब बनता है जब नवम और पंचम भाव में अच्छे ग्रहों का मेल होता है.

Advertisment

कैसे बनता है नवपंचम राजयोग? 

नवम भाव (9वां घर): ये घर भाग्य, धर्म, गुरु और लंबी यात्राओं से संबंधित होता है. इसे भाग्य का घर भी कहा जाता है. यहां गुरु (बृहस्पति) या शुभ ग्रहों का होना अच्छा माना जाता है.

पंचम भाव (5वां घर): कुंडली में ये घर विद्या, बुद्धि, शिक्षा, संतान और रचनात्मकता से जुड़ा होता है. पंचम घर में शुभ ग्रहों का प्रभाव व्यक्ति के ज्ञान, बुद्धिमत्ता और सफलता को बढ़ाता है.

सरल भाषा में समझें तो इससे जातक का भाग्य चमकता है और उसे जीवन में अच्छे अवसर मिलते हैं. इस योग से व्यक्ति का भाग्य प्रबल होता है और उसे जीवन में सफलता और सम्मान मिलता है. शिक्षा, अकादमिक सफलता और बौद्धिक विकास होता है. जातक को धन, संपत्ति और समृद्धि प्राप्त होने के योग भी इस दौरान बनते हैं. कुल मिलाकर, नवपंचम राजयोग एक शुभ और प्रबल योग है जो जीवन में सुख, समृद्धि और आत्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है.

नवपंचम योग का इन राशियों को मिलेगा लाभ 

मेष राशि (Aries Zodiac)

मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल है, इनकी कुंडली में शनि और शुक्र के साथ नवपंचम योग बन रहा है. आर्थिक स्थिति पहले से कई गुना मजबूत होती चली जाएगी. पुराने निवेशों से लाभ मिलने के प्रबल योग है. वाहन और संपत्ति भी खरीद सकते हैं. नया बिजनेस शुरू करने के लिए ये समय आपके लिए बेहद अनुकूल है. 

कर्क राशि (Cancer Zodiac)

समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, आय में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. अगर आप शेयर मार्केट में रियल एस्टेट में निवेश करते हैं तो इस दौरान आपको उम्मीद से कई गुना लाभ मिलने के योग बनेंगे. कहीं से अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. अगर आप कामकाज के लिए कोई नई योजना बना रहे हैं तो उसमें भी आपको सफलता मिलने के प्रबल योग हैं. 

मकर राशि (Capricorn Zodiac)

559 साल बाद बनने वाले सात नवपंचम योग से मकर राशि के लोगों का भाग्य चमकने वाला है. इनके करियर की गाड़ी तेजी से आगे बढ़ेगी. बिजनेस करते हैं तो नई डील से उम्मीद से अधिक मुनाफा हो सकता है. इस दौरान आप लग्जरी लाइफ जीएंगे. खर्चों पर नियंत्रण के साथ आप जीवन में हर तरह का सुख भोगने में भी कामयाब रहेंगे. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi lucky zodiac 3 lucky zodiac signs Navpancham Yoga
      
Advertisment