Advertisment

Weekly Vrat Tyohar 17 to 23 June 2024: निर्जला एकादशी से लेकर बकरीद तक, जानें किस दिन है कौन सा त्योहार 

Weekly Vrat Tyohar 17 June To 23 June 2024: जून माह के तीसरे हफ्ते में कई व्रत और महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाएंगे. यहां जानिए इस सप्ताह कौन-सा त्योहार किस दिन मनाया जाएगा.

author-image
Sushma Pandey
एडिट
New Update
Weekly Vrat Tyohar 17 June To 23 June 2024

Weekly Vrat Tyohar 17 June To 23 June 2024( Photo Credit : SOCIAL MEDIA )

Advertisment

Weekly Vrat Tyohar 17 June To 23 June 2024: जून 2024 का तीसरा सप्ताह 17 जून दिन सोमवार से शुरू होने वाला है. आने वाले हफ्ते में कई प्रमुख व्रत और त्योहार किए जाएंगे. इनमें गायत्री जयंती 2024, प्रदोष व्रत, निर्जला एकादशी आदि शामिल हैं. हिंदू धर्म में ये सभी त्योहार महत्वपूर्ण हैं. ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गायत्री जयंती मनाया जाता है. इस दिन मां गायत्री की पूजा की जाती है. प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा की जाती है और निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. ऐसे में आइए जानते हैं इस सप्ताह पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों के बारे में. जानिए इस सप्ताह कौन-सा त्योहार किस दिन मनाया जाएगा. 

इस हफ्ते मनाए जाने वाले हैं ये प्रमुख व्रत-त्योहार (Weekly Vrat Tyohar 17 June To 23 June 2024)

1. गायत्री जयंती 2024  (Gayatri Jayanti 2024)

हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि गायत्री जयंती मनाई जाती है. इस बार गायत्री जयंती 17 जून दिन सोमवार को मनाई जाएगी. इस दिन वेदमाता मां गायत्री की पूजा-अर्चना की जाती है. 

2. बकरीद 2024 (Bakrid 2024)

इस बार बकरीद का पर्व 17 जून 2024 दिन सोमवार को मनाया जाएगा. बता दें कि  इस्लामिक कैलेंडर के 12वें और अंतिम महीने जुल-हिज्जा के दसवें दिन ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जाता है. 

3.  निर्जला एकादशी 2024 (Nirjala Ekadashi 2024)

हिंदू धर्म में निर्जला एकादशी का विशेष महत्व होता है. हर साल यह व्रत ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. इस बार निर्जला एकादशी 18 जून को मनाईन जाएगी. इस दिन जगत के पालनहार और संचालनकर्ता भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और निर्जला व्रत रखा जाता है. 

4. बुध प्रदोष व्रत (Budh Pradosh Vrat 2024)

हर महीने कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि प्रदोष व्रत किया जाता है. इस बार 19 जून को प्रदोष व्रत रखा जाएगा. 9 जून को बुधवार पड़ने की वजह से ये बुध प्रदोष व्रत कहलाएगा. इस दिन भगवान शिव एवं मां पार्वती की विधिपूर्वक पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion Religion News Pradosh Vrat 2024 Weekly Vrat Tyohar 17 June To 23 June 2024 Nirjala Ekadashi 2024 Weekly Vrat Tyohar Bakrid 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment