रामलीला मैदान में होने वाली लव कुश रामलीला का उठाए आनंद, News State पर देखें सीधा प्रसारण

लव कुश राम लीला की शुरुआत 1979 में हुई थी. यहां हर साल कई बड़ी हस्तियों को भी बुलाया जाता है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
रामलीला मैदान में होने वाली लव कुश रामलीला का उठाए आनंद, News State पर देखें सीधा प्रसारण

News state पर देखे लव कुश रामलीला का सीधा प्रसारण( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

8 अक्टूबर को देशभर में दशहरे का त्योहार मनाया जाएगा. हिन्दुओं के लिए इस त्योहार का काफी महत्व है. बुराई पर अच्छाई के जीत के रूप में मनाए जाने वाले इस पर्व को देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इससे पहले जगह-जगह पर रामलीला का आयोजन भी होता है जिसे लोग भारी मात्रा में देखने पहुंचते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Dussehra Special: आम जनता क्या, लंका के राजा रावण पर भी पड़ी आर्थिक मंदी की मार

बात करें दिल्ली की तो, यहां भी कई ऐसी जगह हैं जहां पर रामलीलाल का आयोजन होता है. इनमें श्रीराम लीला कमेटी, श्री धार्मिक रामलीला कमेटी, नवश्री धार्मिक लीला कमेटी की रामलीला शामिल है. लेकिन इनमें सबसे खास होती है लवकुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित की गई रामलीला.

यह भी पढ़ें: दुर्गा पांडालों में दिखी देवी की भक्‍ति के साथ बालाकोट एयर स्‍ट्राइक की शक्‍ति

इस राम लीला की शुरुआत 1979 में हुई थी. यहां हर साल कई बड़ी हस्तियों को भी बुलाया जाता है. लाल किले के रामलीला मैदान में लवकुश राम लीला इतने बड़े स्तर पर आयोजित की जाती है कि हर साल सैंकड़ों लोग इसे देखने के लिए पहुंचते हैं. यहां बड़ा मेला भी लगता है. इस साल भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. ऐसे में आप इस राम लीला का भरपूर आनंद उठा सकें, इसके लिए न्यूज स्टेट चैनल इसका सीधा प्रसारण दिखाएगा जिसे आप शाम 6 बजे से न्यूज स्टेट चैनल पर देख सकते हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Luv Kush Ramleela Ramleela maidan Ram Leela Love Kush Ram leela
      
Advertisment