Advertisment

Vivah Upay 2022 : विवाह में आ रही है अड़चनें, इन उपायों से दूर होंगी बाधाएं

विवाह एक ऐसा अटूट बंधन है, जो दो जिदंगियों के साथ दो परिवारों को भी जोड़ता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Vivah Upay 2022

Vivah Upay 2022 ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Vivah Upay 2022 : विवाह एक ऐसा अटूट बंधन है, जो दो जिदंगियों के साथ दो परिवारों को भी जोड़ता है. हालांकि विवाह से पहले भी कई रीतियां या मान्यताएं होती हैं, जिन्हें पूरा किया जाना जरूरी है. इन्हीं में से एक हैं कुंडली का मिलान. कई लोग बिना कुंडली मिलाए विवाह को सही नहीं मानते हैं. दरअसल कुंडली में कुछ दोष या ग्रह ऐसे होते हैं जिनकी वजह से शादी-ब्याह में देरी होती है. लेकिन ऐसा नहीं है इन अड़चनों को दूर नहीं किया जा सकता है. इन्हें दूर करने के लिए कुछ उपाय करना होते हैं. इन उपायों को करने से बाधाएं ना सिर्फ दूर होती हैं बल्कि विवाह भी जल्दी हो जाता है. आइए जानते हैं 10 ऐसे उपायों के बारे में जिन्हें करने से कुंडली समेत विवाह में आने वाली अन्य बाधाएं भी दूर हो जाती हैं.

विवाह से संबंधित अगर कोई परेशानी भी आती है तो हम उसका समाधान कई तरह की पूजा करके उसका निवारण कर लेते हैं. आपके विवाह में भी अगर देरी हो रही है, बस नीचे दिए गए 10 उपायों को करें सफलता मिलेगी.

 विवाह में अड़चन आ रही है, तो करें ये उपाय

1- अगर आपके विवाह में कोई अड़चन आ रही है, तो आपको पीले वस्त्र का उपयोग ज्यादा करना चाहिए.
2- रोजाना दुर्गा सप्तशति से अर्गलास्तोत्रम्  का पाठ अवश्य करें.
3-अगर कोई लड़का विवाह के लिए लड़की को देखने जा रहा है, तो घर से गुड़ खाकर निकले.
4-जल्दी विवाह के लिए रोजाना भगवान गणेश की अराधना करें.
5-पूजास्थल पर नौ ग्रह यंत्र को रखें और उसकी विधिवत पूजा करें.
6-अविवाहित पुरुषों को अगर विवाह में बाधा आ रही है तो आपको भगवान गणेश को मालपुए का भोग लगाना चाहिए.
7-गुरुवार के दिन पानी में थोड़ा हल्दी डालकर स्नान करें, इससे विवाह में हो रही देरी खत्म हो जाएगी.
8- गुरुवार के दिन केले के पेड़ के सामने घी का दीपक जलाएं और भगवान विष्णु की अराधना करें.
9-सोमवार के दिन गौरीशंकर रुद्राक्ष का माला धारण करें, इससे विवाह में आ रही बाधा खत्म हो जाएगी.
10-भगवान शिव और माता पार्वती का सोमवार के दिन विधिवत पूजा-अर्चना करें.

 

News in Hindi इत्र के ज्योतिषीय उपाय planets affect astrology Hindu Astrology astrology in hindi Marriage Remedies स्पेशल Astrology Hindi Vivah Upay विवाह उपाय Jyotish Shastra Jyotish News in Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment